Rajasthan HC Bharti 2025: राजस्थान हाईकोर्ट ने ग्रुप डी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2025 दोपहर 1 बजे से शुरु किए जाएंगे। वहीं इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
Rajasthan HC Bharti 2025: पदों का विवरण
राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कुल 5728 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के 5670 पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र है। वहीं ड्राइवर के 58 पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम | पद संख्या | योग्यता |
ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) | 5670 | 10वीं पास |
ड्राइवर | 58 | 12वीं पास + ड्राइविंग लाइसेंस |
Rajasthan HC Bharti 2025: आयु सीमा
राजस्थान हाईकोर्ट ग्रुप डी और ड्राइवर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों को अंतर्गत आयु सीमा में छूट दिया जाएगा। एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
Rajasthan HC Bharti 2025: कैसे होगा चयन
राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) पदों के लिए लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा, जिसमें 15 अंक दिए जाएंगे। इसके बाद ही दोनों अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवार को नियुक्त किया जाएगा। वहीं, ड्राइवर पदों के लिए, लिखित परीक्षा 90 अंकों की और इंटरव्यू राउंड 10 अंकों का होगा। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation