रामजस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 19 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना सं. :आरसी/पीओ/शिक्षण/सहायक प्रोफेसर/2017/001
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त 2017.
पदों का विवरण :
सहायक प्रोफेसर
•बॉटनी – 10 पद
•कैमिस्ट्री- 20 पद
•वाणिज्य- 13 पद
•अर्थशास्त्र- 05 पद
•अंग्रेजी- 08 पद
•हिंदी-03 पद
•इतिहास- 07 पद
•गणित- 11 पद
•दर्शन- 01 पद
•राजनीति विज्ञान-07 पद
•संस्कृत- 03 पद
•सांख्यिकी- 05 पद
•जीवविज्ञानं-11 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या किसी मान्यताप्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री स्तर पर न्यूनतम 55% अंकों (या जहाँ ग्रेडिंगसिस्टमअपनाया जाता है, वहाँ पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड) के साथ संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा यथा परिभाषित उत्तम शैक्षिक रिकॉर्ड. उपर्युक्त योग्यता पूर्ण करने के अतिरिक्त अभ्यर्थियों ने यूजीसी/सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) भी अवश्य उत्तीर्ण की हो.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए रामजसविश्वविद्यालय की वेबसाइट http://as1.du.ac.in/colrec2017/index.phpके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2017 है.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य और ओबीसी : रु.500/-
एससी/एसटी : शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त.
आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के 1003 पदों के लिए करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग ने किये 5696 राजस्व क्लर्क, पुलिस सब-इंस्पेक्टर व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
CBI में ऑफिसर और सब-इंस्पेक्टर कैसे बनें? जानें कहां करें आवेदन, क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation