RBSE 10th Result 2025 Name wise: राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट Father Name से ऑफिशियल वेबसाइट से यहां चेक करें

May 29, 2025, 18:53 IST

RBSE 10th Result 2025 Name wise:  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं का परिणाम 28 मई शाम चार बजे जारी हो गया है। ऐसे छात्र, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा दी थी, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  rajresults.nic.in.  व rajeduboard.rajasthan.gov.in और Jagran Josh की वेबसाइट पर पहुंच रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक किया गया था।  बोर्ड द्वारा टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत, जिलेवाल टॉपर लिस्ट, कुल छात्र प्रतिशत और कुल छात्राएं प्रतिशत और सप्लीमेंट्री तिथि भी जारी की जाएगी।

राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट  2025
राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025

राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट यहां देखें

RBSE 10th Result 2025 Name wise: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(RBSE)  कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड की ओर से 28 मई शाम चार बजे राजस्थान 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के साथ जागरण जोश की साइट पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक किया गया था। 

बोर्ड द्वारा राजस्थान 10वीं बोर्ड टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत, जिलेवाल टॉपर लिस्ट, कुल छात्र प्रतिशत और कुल छात्राएं प्रतिशत और सप्लीमेंट्री तिथि भी जारी की जाएगी। 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ,  एसएमएस और डिजीलॉकर के माध्यम से देखा जा सकता है।

वहीं, रिजल्ट के दौरान शिक्षा मंक्षी मदन दिलावर कोटा से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान 10वीं बोर्ड से जुड़ी ताजा अपडेट

 Updated 29 May, 2025, 06:50 PM 

RBSE 10th Result 2025: सवाई माधोपुर का क्या रहा रिजल्ट

राजस्थान 10वीं बोर्ड में सवाई माधोपुर जिले में 22309 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 21982 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 20176 छात्रों ने सफलता हासिल की है। 

Updated 29 May, 2025, 04:45 PM 

RBSE 5th Result 2025: कब जारी होगा पांचवी का रिजल्ट

राजस्थान 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्रों को कक्षा 5वीं के रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड द्वारा 29 या 30 मई को रिजल्ट जारी किया जा सकता है। क्योंकि, बोर्ड द्वारा बीते दिनों कहा गया था कि आगामी तीन दिनों में कभी भी 5वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है। 

Updated 29 May, 2025, 04:05 PM 

RBSE 10th Result 2025: जयपुर की नव्या गुप्ता ने किया टॉप

जयपुर जिले में नव्या गुप्ता ने टॉप किया है। उन्होंने  कुल 99.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं। गुप्ता किरण बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं।

Updated 29 May, 2025, 01:50 PM

RBSE 10th Result 2025: कैसा रहा जोधपुर जिले का रिजल्ट

राजस्थान 10वीं बोर्ड में जोधपुर जिले का परिणाम 95.25 फीसदी दर्ज किया गया है।

Updated 29 May, 2025, 12:29 PM

RBSE 10th Result 2025: सीकर जिला रहा अव्वल

राजस्थान 10वीं बोर्ड में सीकर जिले ने टॉप किया है। जिले का कुल पास प्रतिशत  97.56 फीसदी रहा है।

Updated 29 May, 2025, 11:59 AM

RBSE 10th Result 2025:कारपेंटर की बेटी ने किया टॉप

राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट में कारपेंटर की बेटी ने परचम लहराया है। जैसलमेर जिले के फलसूंड की भावना सुथार ने 10वीं में 99.67%  अंक हासिल किए हैं। उन्होंने  600 में से 598 नंबर लाकर टॉप किया है। भावना मूल रूप से कजोई गांव की निवासी हैं और उनके पिता पिता पेम्पाराम महाराष्ट्र के अहमदनगर में कारपेंटर का काम करते हैं। वह प्रतिदिन अपने घर से करीब 7 किलोमीटर दूर स्कूल जाया करती थीं। 

Updated 29 May, 2025, 11:46 AM

RBSE 10th Result 2025:चूरू जिले का क्या रहा परिणाम

चूरू जिला राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 93.38 फीसदी के साथ टॉप जिलों में रहा है। यहां लड़कों का रिजल्ट 92.63 फीसदी और लड़कियों का 94.20 फीसदी पास प्रतिशत रहा है।

Updated 29 May, 2025, 11:40 AM

RBSE 10th Result 2025: कैसा रहा बारां का रिजल्ट

 राजस्थान बोर्ड 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में  बारां का पास प्रतिशत 88.17 रहा है। इसमें 86.93 फीसदी छात्र और 89.53 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है।

Updated 29 May, 2025, 11:11 AM

RBSE 10th Result 2025: हनुमानगढ़ का क्या रहा रिजल्ट

राजस्थान 10वीं बोर्ड में हनुमानगढ़ जिले में 10वीं में 26 हजार 586 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 25 हजार 935 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं, इनमें से 12 हजार 218 छात्र और 12 हजार 246 छात्राएं पास हुई हैं। जिले का कुल पास प्रतिशत 94.33 फीसदी दर्ज किया गया है।

 Updated 28 May, 2025, 11:10 PM

RBSE 10th Result 2025: अजमेर जिले का क्या रहा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में अजमेर जिले का कुल पास प्रतिशत 94.45 फीसदी रहा है।

कुल रजिस्टर्ड विद्यार्थी- 29185

परीक्षा में शामिल हुए - 28713

पास हुए विद्यार्थी - 13620

कुल लड़के पास व उनका प्रतिशत - 13500 ( 93.56%)

कुल लड़कियां पास व उनका प्रतिशत -13620 ( 95.36%)

फर्स्ट डिविजन वाले बच्चे - 14813

सेकंड डिविजन वाले बच्चे - 10382

थर्ड डिविजन वाले  बच्चे - 1925

सप्लीमेंट्री वाले बच्चों की संख्या -शून्य

Updated 28 May, 2025, 5:13 PM

rbse result 10th: बीकानेर से जुड़वा भाई-बहन ने किया टॉप

राजस्थान बोर्ड दसवीं परीक्षा में इस बार बीकानेर से जुड़वा भाई-बहन ने टॉप किया है। यहां से  जयेश सोनी और खुशबू सोनी ने टॉप किया है। जयेश सोनी ने 98.81 फीसदी, जबकि खुशबू सोनी ने 97.17 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। 

Updated 28 May, 2025, 5:07 PM

rajasthan rbse 10th result 2025:  राजस्थान 10वीं बोर्ड से जुड़े प्रमुख आंकड़ें 

फर्स्ट डिविजन - 546370

सेकंड डिविजन - 376774

थर्ड डिविजन - 79519

केवल पास - 179

सप्लीमेंट्री -30599

Updated 28 May, 2025, 4:58 PM

rajshaladarpan nic in result class 10: वंदना चौधरी बनी टॉपर

राजस्थान 10वीं बोर्ड में इस बार कुल बाड़मेर की रहने वाली वंदना चौधरी ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 99.5 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।  वंदना चौधरी ने चार विषयों में 100 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, प्रियांशु शर्मा ने 600 में से 595 अंक हासिल किए हैं। 

Updated 28 May, 2025, 4:50 PM

rbse rajasthan board 10th result 2025:  10वीं बोर्ड में क्या रहा सप्लीमेंट्री का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में इस बार कुल  30599 की सप्लीमेंट्री दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त  कुल 1094186 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन  परीक्षा में 1071460 शामिल हुए थे। इन छात्रों में 1002842 पास हुए, जिसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 93.16 व  लड़कियों का पास प्रतिशत 479799 रहा है। 

Updated 28 May, 2025, 4:48 PM

rajasthan rbse 10th result 2025:  कैसा रहा प्रवेशिका का रिजल्ट 

राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका परीक्षा 2025 में इस बार 7,316 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 7,099 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं,  प्रवेशिका का रिजल्ट 83.67 फीसदी दर्ज किया गया है। 

Updated 28 May, 2025, 4:46 PM

rajshaladarpan nic in result class 10: राजस्थान 10वीं बोर्ड छात्रों से जुड़े आंकड़े

राजस्थान बोर्ड 10वीं से जुड़े आंकड़ें इस प्रकार हैंः 

कुल छात्रों की संख्या: 5,75,554

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र की संख्या: 2,69,141

कुल छात्राओं की संख्या: 5,18,632

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या: 2,77,229

Updated 28 May, 2025, 4:43 PM

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट: प्रवेशिका और वोकेशनल का रिजल्ट जारी

राजस्थान 10वीं बोर्ड में इस बार माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा में कुल 10,94,186 छात्र पंजीकृत हुए थे। इनमें से  10,71,460 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और कुल परिणाम 93.60%  फीसदी दर्ज किया गया है।

 Updated 28 May, 2025, 4:27 PM

राजस्थान बोर्ड rbse 10th result link: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में कितने बच्चों की आई फर्स्ट डिविजन 

राजस्थान 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है। रिजल्ट में 2 लाख 77 हजार से अधिक छात्राओं ने पहली डिविजन प्राप्त की है।

लड़कों की संख्या: 2,69,141

लड़कियों की संख्या: 2,77,229

Updated 28 May, 2025, 4:18 PM

Rbse 10th result 2025 roll number link download: कितने बच्चों ने पास की है परीक्षा 

राजस्थान 10वीं बोर्ड में इस बार नियमित छात्रों में कुल 83.67 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इसमें लड़कों का 82.01 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 85.03 फीसदी रहा है।

 

 Updated 28 May, 2025, 4:15 PM

Roll number 10th Class 2025: किस विषय में कितने बच्चे हुए हैं पास 

विषय कोड

विषय का नाम

नियमित उपस्थित

नियमित उत्तीर्ण

नियमित उत्तीर्ण %

निजी उपस्थित

निजी उत्तीर्ण

निजी उत्तीर्ण %

कुल उपस्थित

कुल उत्तीर्ण

कुल उत्तीर्ण %

अधिकतम अंक

001

हिंदी

1070117

1060305

99.08

1097.0

829.0

75.56

1071214

1061134

99.05

100

002

अंग्रेजी

1070117

1046356

97.77

1097.0

582.0

53.05

1071214

1046938

97.73

100

007

विज्ञान

1070118

1029312

96.18

1092.0

385.0

35.25

1071210

1029697

96.12

100

008

सामाजिक विज्ञान

1070118

1048089

97.94

1092.0

561.0

51.37

1071210

1048650

97.89

100

009

गणित

1070118

1032994

96.53

1092.0

325.0

29.76

1071210

1033319

96.46

100


Updated 28 May, 2025, 4:05 PM

RBSE 10th Result 2025 BY Roll Number: छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

राजस्थान 10वीं बोर्ड परिणाम में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वहीं, बोर्ड द्वारा जिला स्तर पर 100 फीसदी अंक वाले छात्रों को टैबलेट मिल सकता है। 

Updated 28 May, 2025, 4:00 PM

RBSE 10th Result 2025 BY Name:  जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ठीक शाम चार बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में करीब 11 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।

Updated 28 May, 2025, 3:57 PM

rbse 10th result 2025 :  एक दिन पहले आ रहा है रिजल्ट

इस साल 2025 28 मई को रिजल्ट जारी हुआ है, जबकि बीत वर्ष 10वीं का रिजल्ट 29 मई को आया था। 

Updated 28 May, 2025, 3:55 PM

10th result 2025 rbse: क्या पुनर्मूल्यांकन की होगी प्रक्रिया

राजस्थान 10वीं बोर्ड में यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, उन्हें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रि-चेकिंग का मौका दिया जाएगा।

Updated 28 May, 2025, 3:53 PM

rajresults.nic.in 2025 10th class: जैसलमेर जिले का क्या रहा था पास प्रतिशत

साल 2024 में राजस्थान 10वीं बोर्ड में जैसलमेर जिले का 92.24% पास प्रतिशत रहा था। 

Updated 28 May, 2025, 3:51 PM

rajasthan board result: नागौर का क्या रहा था रिजल्ट

साल 2024 में नागौर जिले का पास प्रतिशत 96.51 फीसदी रहा था। जिले की जायल स्थित कल्पना चावला इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा मंजीता ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। 

Updated 28 May, 2025, 3:48 PM

rajeduboard.rajasthan.gov.in 10th result 2025:  भरतपुर जिले का क्या रहा था पास प्रतिशत

साल 2024 में भरतपुर जिले का रिजल्ट 94.60 फीसदी रहा था। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 94.87, वहीं लड़कियों का 94.26 फीसदी दर्ज किया गया था। 

Updated 28 May, 2025, 3:45 PM

RBSE 10th Result 2025 Name Wise and Father Name:दौसा जिले से 100 फीसदी अंकों के साथ टॉप

बीते वर्ष 2024 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में दौसा जिले की गुड़िया मीणा ने टॉप किया था। मीणा ने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

 Updated 28 May, 2025, 3:35 PM

RBSE 10th Result 2025 Roll Number Link: 10वीं बोर्ड में कितने बच्चों ने दी है परीक्षा

राजस्थान 10वीं बोर्ड में इस बार कुल 10,16,963 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। 

 

Updated 28 May, 2025, 3:28 PM

 RBSE 10th Result 2025 by Name: जयपुर से कौन होगा टॉपर 

राजस्थान 10वीं परिणाम में इस बार देखना होगा कि कौन टॉप करेंगा। बीते वर्ष  राजस्थान की राजधानी जयपुर द लोट्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रिया चौधरी ने 10वीं बोर्ड में 99% अंक हासिल किए थे। ऐसे में इस बार देखना होगा कि 10वीं बोर्ड में कौन टॉप करेगा। 

 Updated 28 May, 2025, 3:26 PM

RBSE 10th Result 2025 Roll Number and Name Wise: बीते वर्ष कितने बच्चे हुए थे पास

बीते वर्ष 10वीं राजस्थान बोर्ड में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 93.46 फीसदी रहा था।

परीक्षा में पंजीकृत: 498065

परीक्षा में उपस्थित: 489845

पास: 457812

पास प्रतिशत: 93.46%

 Updated 28 May, 2025, 3:22 PM

RBSE 10th Result 2025 Roll Number Check Online:  ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट 

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट: rajeduboard.rajasthan.gov.in पर पहुंचे।

चरण 2: अब होमपेज पर आरबीएसई कक्षा 10वीं 2025 लिंक पर क्लिक करना है।

चरण 3: यहां रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें।

चरण 4: राजस्थान बोर्ड परिणाम 10वीं  2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

चरण 5: मार्कशीट ऑनलाइन चेक करें और डाउनलोड कर लें।

चरण 6: भविष्य के लिए आप मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

Updated 28 May, 2025, 3:01 PM

RBSE 10th Result 2025: कब से कब तक हुई थी परीक्षा

राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च से अप्रैल तक किया गया था। इस दौरान 4 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित हुई थी। 

rajeduboard.rajasthan.gov.in Result 2025: किन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट 

राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अलग-अलग वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ऐसे छात्र, जिन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, वे निम्नलिखित वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैंः

 

RBSE 10th Result 2025 Name wise:  नाम से कैसे चेक करें रिजल्ट 

राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in व  results.digilocker.gov.in पर चेक किया जा सकता है। छात्रों राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट पोर्टल पर अपना नाम डालना होगा, जिसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा। 

 

RBSE 10th Result 2025 Name wise: कितने बजे जारी होगा रिजल्ट 

राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अजमेर बोर्ड से शाम चार बजे जारी किया जाएगा। शाम चार बजे रिजल्ट जारी होगा। 

RBSE 10th Result 2025: 10वीं परिणाम डाउनलोड करने के लिए क्या जरूरी

राजस्थान 10वीं बोर्ड परिणाम डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा, जिसके बाद छात्र राजस्थान 10 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। 

RBSE 10th Result 2025: पास होने के लिए कितने अंक जरूरी

राजस्थान 10वीं बोर्ड परिणाम में पास होने के लिए  छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, छात्रों को प्रत्येक विषय में भी 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। 

RBSE 10th Result 2025 Name wise: कब माना जाएगा फेल 

यदि कोई छात्र राजस्थान 10वीं बोर्ड में दो से अधिक विषयों में 33 फीसदी से कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे फेल माना जाएगा।

RBSE 10th Result 2025: फेल होने पर क्या होगा

राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा। ऐसे छात्रों को सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा, जिसके लिए बोर्ड की ओर से घोषणा की जाएगी।

Kishan Kumar
Kishan Kumar

Senior content writer

A seasoned journalist with over 7 years of extensive experience across both print and digital media, skilled in crafting engaging and informative multimedia content for diverse audiences. His expertise lies in transforming complex ideas into clear, compelling narratives that resonate with readers across various platforms. At Jagran Josh, Kishan works as a Senior Content Writer (Multimedia Producer) in the GK section. He can be reached at Kishan.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News