राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट यहां देखें
RBSE Class 10th Result 2025 Out: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे रिजल्ट। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं केे छात्रों के पास रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। इस साल 93.60%. प्रतिशत छात्र कक्षा दसवीं में पास हुए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि छात्र अपना बोर्ड परिणााम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने के बाद देख सकेंगे। 10वीं कक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में कम से कम 33% अंक लाने अनिवार्य है। छात्र रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद छात्र अपने मूल परिणाम स्कूल से जाकर ले सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद मंत्री दिलावर ने छात्रों को बधाई दी है साथ ही उन्होंने कहा, "जो छात्र पास नहीं हो पाए हैं, वे निराश ना हो। दूसरी बार मेहनत करेंगे तो पास होंगे। उन्होंने कहा कि जो अच्छे अंकों से पास हुए हैं।"
इस साल 1094186 छात्रों ने कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में 1071460 छात्र शामिल हुए, 523043 लड़के पास हुए यानी 93.16 पास प्रतिशत रहा। इस साल 479799 लड़कियां पास हुईं यानी पास लड़कियों का पास प्रतिशत 94.08 रहा। राजस्थान, बाड़मेर की वंदना चौधरी ने कक्षा 10वीं में 99.5 प्रतिशत के साथ टाॅप किया है। गोविंदगढ़, चौमूं स्थित गुरुकुल वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र प्रियांशु शर्मा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 600 में से 595 अंक हासिल किए हैं।
राजस्थान बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में बीकानेर के जुड़वा भाई बहन जयेश सोनी और खुशबू सोनी ने शानदार प्रदर्शन किया। जयेश सोनी ने 98.81 प्रतिशत जबकि जुड़वा बहन खुशबू सोनी ने 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गृह जिला कोटा 39वें स्थान पर रहा सीकर निकला आगे।
राजस्थान के सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों में बूंदी 97.91% सबसे आगे। दूसरे पर नागौर 97.67%, बलोत्रा 96.20%, तीसरे पर चित्तौड़गण 96.18% और दौसा 95.59% के साथ आगे रहा।
राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक किया गया था। छात्र ध्यान दें, परिणामों की घोषणा होने के कुछ दिनों बाद अपने स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
RBSE Class 10th Result 2025: महत्वपूर्ण जानकारी
जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, वे नीचे दी गई टेबल में महत्वपूर्ण जानकारी की जांच कर सकते हैं:
बोर्ड परीक्षा | महत्वपूर्ण जानकारी |
बोर्ड का नाम | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) |
RBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि 2025 | 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 |
RBSE कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम 2025 | 28 मई, 2025 घोषित |
ऑफिशियल वेबसाइट |
RBSE Class 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
जो छात्र राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परीक्षा परिणाम नीचे दिए गए चरणों के जरिए चेक कर सकते हैं:
- चरण 1 छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in या rajpsp.nic.in पर जाएं।
- चरण 2 होम पेज पर, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 3 अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
- चरण 4 सब्मिट बटन पर क्लिक करें
- चरण 5 अब आपका परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- चरण 6 अपना विवरण जांचे और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।
RBSE Class 10th Result 2025: SMS के जरिए रिजल्ट कैसे करें?
जो छात्र राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनके पास ऑफलाइन यानी SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने की सुविधा भी उपलब्ध है:
चरण 1 अपने मोबाइल पर एसएमएस ऐप खोलें
चरण 2 “RJ10(रोल नंबर)” टाइप करें
चरण 3 इसे 56263 या 5676750 पर भेजें
चरण 4 राजस्थान बोर्ड सीधे आपके मोबाइल नंबर पर आपका रिजल्ट भेजेगा
RBSE Class 10th Result 2025:ऐसे करें DigiLocker से रिजल्ट चेक
The Wait is Over!
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 28, 2025
Board of Secondary Education, Rajasthan, Class X Results 2025 – Now Available! Check your marks now on DigiLocker Result Page:https://t.co/izjH9Vdqbj#RBSE2025 #Class10Results #DigiLocker #Results2025 #RBSE2025 #Rajasthan pic.twitter.com/BTBBGNxhQk
जो छात्र राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परीक्षा परिणाम नीचे दिए गए चरणों के जरिए चेक कर सकते हैं:
- चरण 1 डिजिलॉकर मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें और उसमें लॉग-इन करें या आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
- चरण 2 'Pull Partner Documents' टैब पर जाएं
- चरण 3 ड्रॉपडाउन मेनू से 'राजस्थान बोर्ड' चुनें
- चरण 4 राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 मार्कशीट 2025 के लिए विकल्प चुनें
- चरण 5 अपना उत्तीर्ण वर्ष और रोल नंबर दर्ज करें
- चरण 6 'दस्तावेज प्राप्त करें' विकल्प पर क्लिक करें
- चरण 7 विवरण की जांच करें और भविष्य में उपयोग के लिए सीबीएसई 10 वीं परिणाम
- चरण 8 मार्कशीट को सहेजने के लिए 'लॉकर में सहेजें' टैब दबाएं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation