RCC, थिरूवनंथपुरम में असिस्टेंट प्रोफैसर इमेजियोलॉजी एवं अन्य 05 पदों के लिए निकली वेकेंसी
रीजनल कैन्सर सेन्टर (RCC), थिरूवनंथपुरम ने असिस्टेंट प्रोफैसर इमेजियोलॉजी एवं अन्य 05 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 31 मई 2017 तक भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण - No. 3012/Admn.I/2017/RCC
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 मई 2017
पदों का विवरण -
- असिस्टेंट प्रौफेसर (रेडिएशन ओंकोलॉजी ) - 01 पद
- असिस्टेंट प्रौफेसर (मेडीकल ओंकोलॉजी ) - 02 पद
- असिस्टेंट प्रौफेसर (ट्रांसफ्यूशन मेडिसिन) - 01 पद
- असिस्टेंट प्रौफेसर (इमेजियोलॉजी ) - 01 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव –
उम्मीदवार ने अपने पद के अनुसार किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रदतुइओन की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
चयन प्रक्रिया -
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किए जायेंगे. इसके बारे में निर्णय सक्षम प्राधिकारी द्वारा लिया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
आवदेन प्रपत्र www.rcctvm.org वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. पूर्ण भरे हुए फॉर्म रूपए 1000/- के डिमाण्ड ड्राफ्ट के साथ जमा करें. आवेदन फॉर्म, डायरेक्टर, पोस्ट बॉक्स नं. 2417, रीज़नल कैंसर सेन्टर मेडीकल कॉलेज, पी.ओ., थिरूवनंथपुरम 695011 के पते पर भेजें.
Dr. YSRHU में सहायक प्रोफेसर के 77 पदों के लिए निकली वेकेंसी
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
CTSA में अपर डिवीजनल क्लर्क और अन्य 38 पदों के लिए 20 मई तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation