reet2024.co.in Result 2025 OUT: रीट रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी, ये रहा लेवल 1-2 स्कोरकार्ड, कट ऑफ PDF Direct Link

reet2024.co.in REET Result 2025: राजस्थान रीट रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम REET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के रिजल्ट देखने के लिए reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर डायरेक्ट लिंक सक्रिय कर दिया गया है। स्कोरकार्ड देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।

May 11, 2025, 15:15 IST
reet2024.co.in Result 2025 OUT
reet2024.co.in Result 2025 OUT

reet2024.co.in REET Result 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) ने Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET) 2025 का रिजल्ट  8 मई को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को तीन पारियों में हुआ था, जिसमें लेवल-1 के लिए 3,46,626, लेवल-2 के लिए 9,68,502, और दोनों लेवल के लिए 1,14,696 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में लेवल-1 में 3,14,195, लेवल-2 में 8,79,671, और दोनों लेवल में 92,767 उम्मीदवार उपस्थित हुए। परिणाम के अनुसार, लेवल-1 में 1,95,847 (62.33%), लेवल-2 में 3,93,124 (44.69%), और दोनों लेवल में 47,097 (50.77%) उम्मीदवार सफल हुए।

reet2024.co.in REET 2025 Result Direct Link Active

reet2024.co.in REET Result 2025  Link

यहां क्लिक करें

 reet2024.co.in REET Final Answer Key Link

Final Answer Key LEVEL-1 SHIFT-1

 Final Answer Key LEVEL-2 SHIFT-2

Final Answer Key LEVEL-2 SHIFT-3

REET Scaling Formula PDF

यहां देखें:

REET Result: 6.36 लाख अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा

जानकारी के अनुसार, परीक्षा के लेवल-1 में कुल 1,95,847 छात्र पास हुए हैं, जबकि लेवल-2 में 3,93,124 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। यदि दोनों स्तरों को मिलाकर देखा जाए, तो कुल 47,097 छात्र पास हुए हैं। इस आधार पर लेवल-1 का पास प्रतिशत 62.33%, लेवल-2 का 44.69%, और दोनों स्तरों में कुल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 50.77% रहा है।

REET Cut Off 2025: Category-wise कट ऑफ 

BSER ने श्रेणीवार REET कट ऑफ अंक घोषित किए हैं। ये अंक UR, OBC, SC, ST और अन्य के लिए अलग-अलग हैं।

कैटेगरी

मिनिमम पासिंग परसेंटेज (Non-TSP)

मिनिमम पासिंग परसेंटेज (TSP)

General

60

60

SC

55

36

ST, OBC, MBC, EWS

55

Widows, Ex-Servicemen

50

Physically Handicapped

40

Persons from the Sahariya Community

36

reet result 2025 rajasthan: रीट का रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइटें

रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) 2025 का परिणाम आज, 8 मई, 2025 को घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने परिणाम निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं:

reet2024.co.in

rajeduboard.rajasthan.gov.in

यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित की जाती है, और परिणाम इन दोनों वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं।

rajasthan reet result 2025: रीट रिजल्ट के आंकड़े

रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी 2025 को तीन पारियों में किया गया। इस परीक्षा में लेवल-1 के लिए 3,46,626, लेवल-2 के लिए 9,68,502 तथा दोनों लेवल के लिए 1,14,696 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।

  • परीक्षा में लेवल-1 के 3,14,195, लेवल-2 के 8,79,671 तथा दोनों स्तर की परीक्षा देने वाले 92,767 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
  • इनमें से लेवल-1 में 1,95,847, लेवल-2 में 3,93,124 तथा दोनों स्तरों में 47,097 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए।
  • इस प्रकार, लेवल-1 का परिणाम 62.33%, लेवल-2 का 44.69% तथा दोनों स्तरों का सम्मिलित उत्तीर्ण प्रतिशत 50.77% रहा।

reet2024.co.in result: लेवल 1 और लेवल 2 रीट का पास प्रतिशत

पेपर योग्य उम्मीदवारों की संख्या पास प्रतिशत
आरईईटी लेवल 1 1,95,847 62.33%
आरईईटी लेवल 2 3,93,124 44.69%
लेवल 1 और लेवल 2 दोनों 47,097 50.77%

reet result 2025 official website

rajeduboard.rajasthan.gov.in
reet2024.co.in

reet ka result: रीट स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का उपयोग करके REET स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in पर जाएं
लेवल 1 या लेवल 2 के लिए REET परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन विवरण - REET रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
REET परीक्षा स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
REET लेवल 1 या लेवल 2 स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें।

rajasthan reet result 2025: REET LEVEL-2 का ओवरऑल रिजल्ट कैसा रहा?

रीट लेवल-2 के लिए कुल 9,68,502 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 8,79,671 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 3,93,124 अभ्यर्थी पास घोषित किए गए। इस प्रकार रीट लेवल-2 का उत्तीर्ण प्रतिशत 44.69% रहा।

रीत रिजल्ट 2025: REET लेवल 1 का ओवरऑल रिजल्ट कैसा रहा?

रीट लेवल-1 के लिए कुल 3,46,626 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,14,195 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 1,95,847 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इस तरह रीट लेवल-1 का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.33% रहा।

reet result level 1: Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer 

sarkari result reet 2025: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर किया ट्वीट

reet2024.co.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in: रीट 2024 का परिणाम घोषित, पास प्रतिशत का विवरण

रीट 2024 के परिणाम में निम्नलिखित पास प्रतिशत रहा:

  • लेवल-1 में 62.33% अभ्यर्थी पास हुए।

  • लेवल-2 में 44.69% अभ्यर्थी पास हुए।

  • दोनों स्तरों (लेवल-1 और लेवल-2) में कुल 50.77% अभ्यर्थी पास हुए।

राजस्थान बोर्ड आरबीएसई के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने 2 मई को दोपहर 3:15 बजे रीट परिणाम की घोषणा की। इस वर्ष रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2024 को तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 13,77,256 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

  • लेवल-1 में 4,06,953 और लेवल-2 में 9,70,303 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

  • परीक्षा के लिए कुल 15,44,518 आवेदन प्राप्त हुए थे।

reet sarkari result: रीट 2024 का परिणाम 2022 के मुकाबले कम

इस बार रीट 2024 का परिणाम 2022 के मुकाबले कम रहा। रीट 2022 में, लेवल-1 और लेवल-2 दोनों स्तरों पर अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे।

रीट 2022 के परिणाम:-

  • लेवल-1 में कुल 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,03,609 अभ्यर्थी पात्र घोषित हुए थे, और परीक्षा का पास प्रतिशत 63.63% रहा।

  • लेवल-2 में 11,55,904 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 6,03,228 अभ्यर्थी पात्र घोषित हुए थे, और परीक्षा का पास प्रतिशत 52.19% रहा।

इस बार, हालांकि परिणाम में गिरावट आई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि रीट 2024 का प्रदर्शन रीट 2022 से कम रहा है।

rajeduboard rajasthan gov in: रीट परीक्षा में कितने अभ्यर्थी शामिल हुए

रीट 2024 पंजीकरण और उपस्थिति विवरण

रीट 2024 परीक्षा में पंजीकरण और उपस्थिति के आंकड़े निम्नलिखित रहे:

  • लेवल-1 में कुल 3,46,626 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 3,14,195 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

  • लेवल-2 में कुल 9,68,502 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 8,79,671 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

  • दोनों स्तरों (लेवल-1 और लेवल-2) में कुल 1,14,696 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि 92,767 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

रीट रिजल्ट 2025: कितने अभ्यर्थियों ने पास की REET परीक्षा

रीट 2024 के परिणाम में, निम्नलिखित आंकड़े सामने आए हैं:

  • रीट लेवल-1 में कुल 1,95,847 अभ्यर्थी पास हुए, जो कि 62.33% है।

  • रीट लेवल-2 में 3,93,124 अभ्यर्थी पास हुए, जो कि 44.69% है।

  • दोनों स्तरों (लेवल-1 और लेवल-2) में कुल 47,097 अभ्यर्थी पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 50.77% रहा।

इस प्रकार, दोनों स्तरों में कुल पास प्रतिशत 50.77% रहा, जबकि लेवल-1 का प्रतिशत 62.33% और लेवल-2 का प्रतिशत 44.69% था।

rajeduboard rajasthan gov in result: रीट रिजल्ट reet2024.co.in पर OUT

राजस्थान reet ka result reet2024.co.in पर जाकर देख सकते हैं। और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UPDATE;- 4:03 PM, 8 MAY 2025

rajeduboard.rajasthan.gov.in result: रिजल्ट के साथ स्केलिंग फॉर्मूला और अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी

रीट रिजल्ट 2024 अब reet2024.co.in पर घोषित कर दिया गया है। साथ ही, स्केलिंग फॉर्मूला और फाइनल आंसर-की भी जारी की गई हैं। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और जन्म तिथि (डेट ऑफ बर्थ) का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UPDATE;- 4:00 PM, 8 MAY 2025

reet2024.co.in REET 2025 Result: लेवल 1 और लेवल 2 में कितने उम्मीदवार हुए पास

रीट लेवल-1 का परिणाम 62.33 प्रतिशत रहा।
रीट लेवल-2 का परिणाम 44.69 प्रतिशत रहा।
दोनों लेवल, रीट लेवल-1 और लेवल-2, का संयुक्त परिणाम 50.77 प्रतिशत रहा।

UPDATE;- 3:57 PM, 8 MAY 2025

reet2024.co.in REET Result: 2022 में रीट रिजल्ट लेवल-1 और लेवल-2 का प्रदर्शन

2022 में आयोजित रीट परीक्षा में लेवल-1 और लेवल-2 के परिणाम घोषित किए गए थे। इस वर्ष परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिसके कारण रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन पद्धति अपनाई गई।

रीट लेवल-1 में कुल 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,03,609 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया। इस प्रकार, लेवल-1 का पास प्रतिशत 63.63% रहा।

रीट लेवल-2 में 11,55,904 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 6,03,228 परीक्षार्थियों को पात्र घोषित किया गया। लेवल-2 का पास प्रतिशत 52.19% था।

इस प्रकार, लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल-2 में 6.03 लाख अभ्यर्थी पास हुए थे।

UPDATE;- 3:55 PM, 8 MAY 2025

reet2024.co.in Result: रीट रिजल्ट 2025 

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों — reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in — पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम के साथ ही फाइनल आंसर-की और स्केलिंग व नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला भी जारी किया गया है।

राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) के व्यवस्थापक महेश चंद्र शर्मा ने दोपहर 3:15 बजे यह परिणाम घोषित किया। रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को तीन पारियों में हुआ था। परीक्षा में कुल 13,77,256 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 4,06,953 लेवल-1 और 9,70,303 लेवल-2 के उम्मीदवार थे। इस परीक्षा के लिए कुल 15,44,518 आवेदन प्राप्त हुए थे।

रीट 2024 की आंसर-की 25 मार्च को जारी की गई थी, और आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 थी। मूल्यांकन के बाद कुछ प्रश्नों में बोनस अंक भी दिए गए हैं।

ध्यान देने योग्य है कि रीट उत्तीर्ण करना तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन अब 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा।

UPDATE;- 3:52 PM, 8 MAY 2025

REET Result, Scorecard 2025: स्कोरकार्ड लिंक जारी

रीट रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in की स्पीड धीमी हो गई है, जबकि रीट रिजल्ट की वेबसाइट reet2024.co.in पिछले एक घंटे से ठप पड़ी है।

UPDATE;- 3:47 PM, 8 MAY 2025

REET Result 2025: कैसे चेक करें रीट परीक्षा का रिजल्ट ?

स्टेप्स 1: REET की आधिकारिक साइट reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप्स 2: होम पेज पर REET 2025 रिजल्ट लिंक पर टैप करें।

स्टेप्स 3: लॉगिन विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप्स 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। रिजल्ट देखें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

स्टेप्स 5: उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी रखने की सलाह दी जाती है।

UPDATE;- 3:42 PM, 8 MAY 2025

reet2024.co.in REET Result: रीट रिजल्ट जारी

रीट रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और REET की वेबसाइट reet2024.co.in पर भी जारी कर दिया गया है। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

UPDATE;- 3:38 PM, 8 MAY 2025

REET SCorecard: कैसे चेक करें रीट 2025 का रिजल्ट?

रीट 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. फिर होमपेज पर 'REET 2025 Result' लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

रीट रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट्स

  • REET Result 2025 – reet2024.co.in
  • RBSE Official Website – rajeduboard.rajasthan.gov.in

Rajasthan REET 2025 Result: रीट रिजल्ट हाइलाइट्स

REET लेवल 1 और 2 परीक्षा में शामिल हुए करीब 1.8 लाख अभ्यर्थी अब परिणाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, उनका परिणाम आज जारी किया जाएगा। REET परीक्षा परिणाम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त करें।

बोर्ड का नाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान

परीक्षा का नाम 

रीट परीक्षा

वर्ग

सरकारी रिजल्ट

REET परीक्षा तिथि 2025

27 और 28 फरवरी 2025

REET रिजल्ट तिथि 2025

8 मई 2025

REET स्कोरकार्ड

8 मई 2025 2025

प्रमाणपत्र की वैधता

जीवनभर

आधिकारिक वेबसाइट

reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Exam Result 2025: कब हुई लेवल 1 और लेवल 2 रीट परीक्षा

रीट परीक्षा इस साल 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्टों में करवाई गई थी। इस बार कुल 13.77 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया। लेवल-1 के लिए करीब 4.07 लाख और लेवल-2 के लिए 9.70 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। जबकि कुल 15.44 लाख लोगों ने आवेदन किया था।

राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने 25 मार्च 2025 को लेवल-1 और लेवल-2 की आंसर की जारी की थी, और उम्मीदवारों को 31 मार्च तक उस पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया गया था। कुछ सवालों में गड़बड़ी मिलने पर बोर्ड ने बोनस अंक भी दिए हैं।

ध्यान दें कि रीट (REET) पास करना राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी होता है। रीट का रिजल्ट आने के बाद अब अगली बड़ी परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच होगी, जो शिक्षक भर्ती के लिए होगी।

REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) परीक्षा राज्य में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जरूरी योग्यता परीक्षा है। इस साल भी परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था और अब उनका लंबे समय से इंतजार खत्म हो गया है।

How to download REET Certificate 2025? ऐसे करें डाउनलोड

REET 2025 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

  • reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

'REET Certificate' लिंक पर क्लिक करें:

  • होमपेज पर 'REET Certificate' या 'Certificate Download' लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

अपना विवरण भरें:

  • रोल नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें।

सबमिट करें:

  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

सर्टिफिकेट डाउनलोड करें:

  • आपका REET प्रमाणपत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए सहेजें।

यहां देखें:-

CBSE Result 2025

CG Board Result 2025

Vijay Pratap Singh
Vijay Pratap Singh

Senior Executive

Vijay Pratap Singh specializes in covering government exams, results and other educational news, helping students and aspirants stay informed with accurate and well-researched updates. He has a Master's degree in Journalism and Mass Communication (MJMC) from Jaipur National University. With a strong academic base in journalism, his writing focuses on exam notifications, result updates, eligibility criteria, course details and preparation strategies to help aspirants make informed career decisions. He covers all the exams conducted by SSC, UPPSC, MPPSC, BPSC and other Govt. Organizations. With a passion for educational journalism, he strives to provide timely, relevant and useful content that benefits students and job seekers.

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News