RPF Constable Bharti 2024: आरआरबी भर्ती बोर्ड ने भारतीय रेलवे में आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए 14 मार्च को एक शार्ट नोटिस जारी कर दिया हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो रही हैंI आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI अधिसूचना जारी होने के साथ ही आरआरबी पदों की पूरी जानकारी, पात्रता और अन्य डिटेल्स भी जारी की जाएंगीI
RPF Constable Bharti 2024 नोटिस
आरआरबी ने रेलवेपुलिस कांस्टेबल और एसआई भर्ती 2024 के एक शार्ट नोटिस जारी किया हैI जारी नोटिस के अनुसार, “उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए केंद्रीकृत रोजगार सूचना (सीईएन) संख्या आरपीएफ 01/2024 और केंद्रीकृत रोजगार सूचना (सीईएन) के संबंध में एक सांकेतिक रोजगार सूचना, संख्या आरआरबी/एससी/विज्ञापन/सीईएन आरपीएफ 01/2024 और आरपीएफ 02/2024 ) भारतीय रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नंबर आरपीएफ 02/2024, रोजगार समाचार / रोजगार समाचार (अंग्रेजी / हिंदी / उर्दू) दिनांक 02.03.2024 में प्रकाशित किया गया था। विस्तृत सीईएन नंबर आरपीएफ 01/ 2024 और विस्तृत सीईएन नंबर आरपीएफ 02/2024 15.04.2024 को प्रकाशित किया जाएगा, और ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक उसी दिन निम्नलिखित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा।” उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से शार्ट नोटिस डाउनलोड कर सकते हैंI
RPF Constable Bharti Notice 2024 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के शार्ट नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं-
स्टेप-1 : आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें
स्टेप-2 Notice in regards to recruitment in RPF पर क्लिक करें
स्टेप-3 अब आपके सामने स्क्रीन पर नोटिस दिखेगा उसे अच्छे से पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation