RPF Constable Exam Centre 2025: भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा आयोजित आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 2 मार्च से 20 मार्च, 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवार भाग लेंगे, जो देशभर में विभिन्न रेलवे जोनों में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं।
RPF Constable Exam Centre 2025: परीक्षा केंद्रों का आवंटन
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों का आवंटन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र में चुने गए प्राथमिकता वाले शहरों के आधार पर किया गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि अधिकांश उम्मीदवारों को उनके नजदीकी परीक्षा केंद्र मिले, जिससे उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। हालांकि, परीक्षा संचालन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कुछ मामलों में उम्मीदवारों को उनकी वरीयता से अलग केंद्र भी आवंटित किया जा सकता है।
RPF Constable Exam Centre List 2025: आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा केंद्र के नाम
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 निम्नलिखित शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी उनकी जारी की गई शहर सूचना पर्ची में उपलब्ध होगी। जोन-वार परीक्षा केंद्रों की सूची नीचे दी गई तालिका में देखें।
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा केंद्र सूची | |
रेलवे जोन | एग्जाम सेंटर |
South Central Railway (SCR) | हैदराबाद, गुंतकल, विजयवाड़ा, नांदेड़ |
Central Railway (CR) | नागपुर, भुसावल, पुणे, शोलापुर |
Eastern Railway (ER) | हावड़ा-I, हावड़ा-II, सियालदह, मालदा, आसनसोल, चितरंजन, कोलकाता मेट्रो |
East Central Railway (ECR) | दानापुर, मुगलसराय, धनबाद, सोनपुर, समस्तीपुर |
Northern Railway (NR) | दिल्ली-I, दिल्ली-II, अंबाला, मुरादाबाद, लखनऊ, फिरोजपुर |
North Eastern Railway (NER) | इज्जतनगर, लखनऊ, वाराणसी, डीएलडब्ल्यू |
North-East Frontier Railway (NEFR) | विशिष्ट केन्द्रों की घोषणा की जाएगी |
Railway Protection Special Force (RPSF) | पुरुष अभ्यर्थियों के लिए विशिष्ट केन्द्रों की घोषणा की जाएगी |
Western Railway (WR) | बीसीटी (मुंबई), वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट, भावनगर |
West Central Railway (WCR) | भोपाल, कोटा |
South Eastern Railway (SER) | खड़गपुर, आद्रा, चक्रधरपुर, रांची, शालीमार |
East Coast Railway (ECoR) | खुर्दा रोड, वाल्टेयर, संबलपुर |
North Central Railway (NCR) | इलाहाबाद, झांसी, आगरा |
North-East Frontier Railway (NFR) | गुवाहाटी, कटिहार, अलीपुरद्वार, रंगिया, लुमडिंग, तिनसुकिया |
Southern Railway (SR) | मदुरै, पालघाट, त्रिची, तिरुवनंतपुरम |
South Western Railway (SWR) | बैंगलोर, नागपुर, रायपुर |
RPF Constable Exam 2025: परीक्षा केंद्र पर फॉलो किए जाने वाले नियम
परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को सख्त दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण नियम निम्नलिखित हैं:
- उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक मान्य पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) अनिवार्य रूप से लाना होगा।
- परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है।
- मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
RRB RPF Constable Exam 2025: परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी, साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का उपयोग किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को समय पर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। परीक्षा प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए नियमों का पालन अनिवार्य है। सफलता सुनिश्चित करने के लिए अब उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने पर ध्यान देना चाहिए।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation