RPF SI Important Question 2024: आरपीएफ एसआई के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची यहाँ चेक करें

Nov 28, 2024, 13:42 IST

RPF SI Important Question 2024: आरपीएफ एसआई परीक्षा परीक्षा 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सामान्य बुद्धि, अंकगणित और सामान्य जागरूकता जैसे विषय शामिल हैं। परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे, जिसमें गलत उत्तरों के लिए 1/3 निगेटिव मार्किंग होगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले रहें हैं वे परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला इस पेज पर चेक कर सकते हैं.

RPF SI Important Question 2024: आरपीएफ एसआई के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची यहाँ चेक करें
RPF SI Important Question 2024: आरपीएफ एसआई के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची यहाँ चेक करें

RPF SI Important Question 2024: भारतीय रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सब इंस्पेक्टर (SI) रिक्तियों के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है। नवीनतम नोटिस के अनुसार, RPF SI परीक्षा 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

जैसे-जैसे परीक्षा की तिथि नजदीक आती है, उम्मीदवारों को अपने अध्ययन में तेजी लाने और आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अब तक सीखी गई अवधारणाओं को फिर से दोहराना शुरू करना चाहिए। अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए, उन्हें परीक्षा के महत्वपूर्ण विषयों के विषयों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उम्मीदवार परीक्षा में बार बार पूंछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को यहाँ चेक कर सकते हैं. 

RPF SI Important Question 2024

1. खड़ी और चट्टानी दीवारों से घिरी गहरी घाटी कहलाती है।

 (A) शैल  

 (B) चट्टानी मोड़ 

(C) हिमनद 

(D) तंग नदी घाटी

2. क्या राज्यसभा भंग की जा सकती है?

(A) कभी भी नहीं 

(B) राष्ट्रपति के विवेकाधिकार पर

(C) हाँ, प्रत्येक तीन वर्ष पर 

(D) हाँ, आपातकाल के दौरान 

3. मैलोनिक अम्ल का IUPAC नाम क्या है? 

(A) प्रोपेनेडीओइक अम्ल

(B) हेक्सानेडीओइक अम्ल 

(C) इथेनेडीओइक अम्ल 

(D) मेथेनोइक अम्ल 

4. 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम के द्वारा देश में राज्यों की संख्या 27 से घटाकर कर दी गयी।

(A) 15

(B) 19

(C) 21

(D) 14

5. किसान सभा आंदोलन किस राज्य में प्रारंभ हुआ 

(A) गुजरात

(B) नई दिल्ली

(C) कर्नाटक 

(D) बिहार

6. 'नील दर्पण' पुस्तक किसने लिखी? 

(A) शिवनाथ शास्त्री

(B) कमला बसु

(C) दीनबंधु मित्र 

(D) नाकशा अरब 

7. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?

 (A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

 (B) सी. राजगोपालाचारी

(C) लॉर्ड वावेल

(D) लॉर्ड माउंटबेटन 

8. सामान्य स्थितियों में मानव रक्त का Ph मान कितना होता है?

(A) 7.4 

(B) 6.4

(C) 6.8

(D) 10.5

9. 'फाल्स स्टार्ट' शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है?

(A) एथलेटिक्स 

(B) क्रिकेट 

(C) गोल्फ 

(D) फुटबॉल

10. 'इलेक्ट्रान' की खोज किसके द्वारा की गई? 

(A) माइकल फैराडे 

(B) जे.जे थामसन

(C) अल्बर्ट आइंस्टाइन

(D) जे. सी. बोस

11. भारत में केंद्र सरकार की ओर से मुद्रा नोट - द्वारा जारी किये जाते हैं।

(A) इंडियन बैंक 

(B) सभी केंद्रीकृत बैंक 

(C) भारतीय स्टेट बैंक 

(D) भारतीय रिज़र्व बैंक 

12. सूर्य के वातावरण का बाह्यतम परत कहलाता है- 

(A) आयनमंडल

(B) प्रकाशमंडल

 (C) वर्णमंडल 

(D) आभामण्डल

13. स्वदेशी खेल 'सिलाम्बम' का उद्भव निम्न में से किस राज्य में हुआ? 

(A) कर्नाटक 

(B) तमिलनाडु 

(C) पंजाब

(D) झारखण्ड

14. श्रृंखला में आने वाली अगली संख्या ज्ञात कीजिए: 

22, 47, 97, 197, 397, ?

 (A) 799

 (B) 798

 (D) 797

 (C) 800

15.इस प्रश्न में विभिन्न अक्षरों के बीच संबंध कथन में दिया गया है। कथन दो निष्कर्षों का अनुसरण करता है। 

कथन: A < C ≥ D>E=M>Y 

निष्कर्षः 

  1. i) C > M 
  2. ii) Y < A 

निम्न विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। 

  1. केवल निष्कर्ष । तर्कसंगत है
  2. केवल निष्कर्ष ii तर्कसंगत है 
  3. या तो निष्कर्ष । अथवा ii तर्कसंगत है 
  4. न तो निष्कर्ष । और न ही ii तर्कसंगत है 
  5. i और ii दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत हैं। 
  1. श्रृंखला में आने वाली अगली संख्या ज्ञात कीजिए:

21, 42, 45, 90, 93, ? 

(A) 184

(B) 182

(C) 186

(D) 180

  1. आधुनिक आवर्त सारणी में, किस दो आवर्त में 8-8 तत्व हैं?

(A) 2 और 3

(B) 1 और 2

(C)  4 और 5

(D) 3 और 4

  1. लोकसभा की पात्रता के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा है-

(A) 20 वर्ष

(B)30 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D)18 वर्ष

  1. ‘कार’ उसी तरह ‘गैरेज’ से संबंधित है जिस तरह ‘मुर्गी’ किससे संबंधित है-

(A) केनेल

(B) कॉप

(C) स्थिर

(D) शेड

  1. संवेग को निम्नलिखित के गुणनफल के रूप में मापा जाता है:

(A) द्रव्यमान और वेग

(B) द्रव्यमान और बल

(C) द्रव्यमान और जड़त्व

(D) द्रव्यमान और त्वरण

 आगामी प्रवेश/प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जागरण जोश मॉक टेस्ट देख सकते हैं।

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News