आरपीएससी परीक्षा 2015: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों के परीक्षा शिड्यूल और प्रवेश पत्र जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी और आयोग ने तैयारी हेतु मोक टेस्ट लिंक भी जारी किया है. परीक्षा जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने टाउन प्लानिंग असिस्टेंट 2015, स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट) 2015, जियोलोजिस्ट 2015, केमिस्ट (माइंस एवं जियोलोजिस्ट डिपार्टमेंट), असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर 2015 और एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (उद्यान) 2015 के पद पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न्यूज़ एंड इवेंट्स पर क्लिक कर सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा लिंक को नेविगेट कर सकते हैं. इसके बाद, आवेदन पत्र, जन्म तिथि, कैप्चा कोड और सबमिट बटन पर क्लिक करें. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद, उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार परीक्षा के समय अपने प्रवेश पत्र और फोटो आईडी साथ ले जाएं अन्यथा परीक्षा में बैठने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation