बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलेयबोटनी (BSIP), लखनऊ ने डीएसटी द्वारा प्रायोजित “मैक्रो एंड माइक्रो–फीटो डाइवर्सिटी एंड बिहेवियरल पैटर्न ऑफ पोलेन डिपोजिशन इन एंड अराउंड एनडेंजर्डवेट लैंड्स ऑफ असम: ए पैलेय ईकोलॉजिकल एंड कन्वर्सेशनल पर्सपेक्टिव” शीर्षक प्रोजेक्ट हेतु प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. सरकारी नौकरी के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस पद के लिए 17 अक्टूबर 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 17 अक्तूबर 2017
पदों का विवरण :
•प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिकयोग्यता:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट - अभ्यार्थियों के पास बॉटनी विषय के साथ बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.
आयु-सीमा :
28 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी सादे कागज़ पर अपने आवेदन-पत्र / बायोडाटा और मूल अंक-पत्रों/प्रमाणपत्रों व उनकी सत्यापित प्रतियों के साथ 17 अक्टूबर 2017 (मंगलवार) को प्रात: 11.00 बजे समिति कक्ष, 53विश्वविद्यालय मार्ग, लखनऊ-226 007, उत्तर प्रदेश (भारत) में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation