स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अंतर्गत चीफ मैनेजर (कॉस्ट अकाउंटेंट), डिजिटल सिस्टम आर्किटेक्ट सहित अन्य 12 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 12 मई 2017 तक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि: 26-04-2017 से 12-05-2017
ऑनलाइन फी पेमेंट की तिथि: 26-04-2017 से 12-05-2017
आवेदन के हार्ड कॉपी को भेजने की अंतिम तिथि: 19-05-2017
रिक्तियों का विवरण:
चीफ मैनेजर (कॉस्ट मैनेजमेंट)-01 पद
डिजिटल सिस्टम आर्किटेक्ट -02 पद
सिस्टम/ बिज़नस एनालिस्ट-02 पद
एनालिस्ट (एनालिटिक्स)-02 पद
वास एडमिनिस्ट्रेटर
यु एक्स डिज़ाइनर-1 पद
आई टी रिस्क मैनजर-02
डाटा वेअरहाउस आर्किटेक्ट -01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता
चीफ मैनेजर (कॉस्ट मैनेजमेंट): एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीए/आईसीडब्लूए के साथ ही जीआईटीसी में कॉस्ट सेण्टर एकाउंटिंग के डिजाईन और उसके प्रयोग की जानकारी होनी चाहिए साथ ही पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
चयन पक्रिया: शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें: इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक के अधिकारिक वेबसाइट www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in से ऑनलाइन आवेदन उसके हार्ड कॉपी को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं-द जेनरल मैनजर,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,कॉर्पोरेट सेंटर,सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट,एटलांटा बिल्डिंग, तीसरी मंजिल.प्लाट नम्बर -209,नरीमन पॉइंट, मुंबई-400 021.
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation