एसएससी ने शुद्धिपत्र सं. एफसं. 18/7/2016/ईडीपी (पार्ट) के माध्यम से दिल्ली पुलिस भर्ती, सीएपीएफ/ सीआईएसएफ हेतु एसआई/ एएसआई परीक्षा 2016 के परिणाम के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है जिसमें सूचित किया गया है कि श्रेणी सं. 04 का विवरण उन समूहों के लिये अस्थि विकलांग से ओबीसी में परिवर्तित हो गया है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली सरकार द्वारा ओबीसी के तौर पर अधिसूचित श्रेणी है. अधिसूचित समूहों की सूची केवल दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए भारत सरकार की ओबीएस सूची में सम्मिलित नहीं थी.
इससे पूर्व, एसएससी ने दिल्ली पुलिस भर्ती, सीएपीएफ/ सीआईएसएफ हेतु एसआई/ एएसआई परीक्षा 2016 के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे. उक्त परीक्षा 20 मार्च, 2016 (पेपर I) और 05 जून, 2016 (पेपर II) को आयोजित की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation