इस लेख में, हमने SSC GD constable परीक्षा 2015 के सायं पारी पेपर में आयोजित हिंदी भाषा के सभी 25 प्रश्नों को साझा किया है। सभी सवालों के माध्यम से जाओ और उन्हें अपने स्वयं के प्रयासों पर हल करें, फिर परीक्षा की रणनीति और समय सारणी को परीक्षा से पहले तैयारी के लिए तैयार करें।
भाग घ: हिंदी
प्रश्न संख्या 1 से 3 तक
निर्देश: दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं| उचित विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए|
1. जर्जर
a) कमजोर
b) मजबूत
c) आकर्षक
d) अनाकर्षक
2. जनमत
a) गुप्तमत
b) इनमें से कोई नहीं|
c) लोकमत
d) अपनामत
3. मिथ्या
a) झूठा
b) इनमें से कोई नहीं|
c) सच्चा
d) काल्पनिक
प्रश्न संख्या 4 से 6 तक
निर्देश; दिए गए प्रत्येक बाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए| इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं| उचित विकल्प का चुनाव कीजिए और उत्तर-पत्रिका एमिन तदनुसार काला कीजिए|
4. जो बूढा न हो|
a) अनादि
b) अमर
c) अजर
d) अनन्त
5. जहाँ जाया न जा सके|
a) सुगम
b) सघन
c) अगम्य
d) दुर्जन्य
6. जो दूसरो का दोष ढूंढता रहे|
a) दूरदर्शी
b) आलोचक
c) छिन्द्रदोषी
d) छिद्रान्वेषी
प्रश्न संख्या 7 से 8 तक
निर्देश: दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं| प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए और उत्तर-पत्रिका में तदनुसार काल कीजिए|
7. बात का धनी
a) कोरी बाते बनाने वाला
b) ढपोर शंख नाद करना
c) बातों की कमाई करने वाला
d) वचन को निभाने वाला
8. बाल धूप में सफ़ेद होना
a) उम्र के अनुस्सर अनुभवी ना होना
b) बुड्ढा हो जाना
c) अत्यधिक समझदार होना
d) रोगी होना
प्रश्न संख्या 9 से 11 तक
निर्देश: दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं| उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर-पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए|
9. आस्था
a) दुरवस्था
b) अनास्था
c) अविश्वास
d) संदेह
10. सज्जन
a) अहंकारी
b) दुर्जन
c) गरीब
d) पापी
11. निर्मल
a) दूषित
b) काला
c) प्रदूषित
d) मलिन
प्रश्न संक्या 12 से 16 तक
निर्देश: दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं| उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तदनुसार कला कीजिए|
अनुच्छेद
जीवन में सफलता और विफलता में के कारण मिलती है| मन की दृढ संकल्प शक्ति निरंतर कार्य में जुटाए रखती है| इससे बहुधा सफलता मिल जाती है| मन की (I) जब कार्य करने के दौरान ही व्यक्ति को निर्बल बना देती है, उसमे निराशा का संचार कर देती है तो (II) में असफलता ही हाथ लगती है| जब कभी भी कार्य करते हुए व्यक्ति का तन (III) हो जाता है, बुद्धि भी हार मान जाती है, तब मन की (IV) शक्ति तन में अपार ताकत जगा देती है, बुद्धि को भी प्रखर बना देती है| कार्य क्षेत्र में (V) प्राप्त हो जाती है|
12.
a) (I) अबोधता
b) (I) दुर्बलता
c) (I) कोमलता
d) (I) निष्प्राणता
13.
a) (II) परिणाम
b) (II) परिमाण
c) (II) प्रमाण
d) (II) सप्रमाण
14.
a) (III) क्रियाशील
b) (III) शिथिल
c) (III) गतिशील
d) (III) तेज
15.
a) (IV) भ्रमित
b) (IV) संकल्प
c) (IV) अराजक
d) (IV) विकल्प
16.
a) (V) विजय
b) (V) पराजय
c) (V) गहनता
d) (V) ऊर्जा
प्रश्न संख्या 17 से 19 तक
निर्देश: दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों कि उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं| उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए|
17. भारतमाता के साथ भारतीयों का ________ होना चाहिए|
a) मातृभाव
b) सदभाव
c) भातृभाव
d) पितृभाव
18. कर्मचारी ने अधिकारी को घटना के संबंध में ______ दे दिया है|
a) स्पष्टीकरण|
b) तुष्टीकरण|
c) प्रस्तुतीकरण|
d) अभिव्यक्ति करण|
19. आग बबूला होने का अर्थ _______ है|
a) दुखी होना|
b) निराश होना|
c) क्रोधित होना|
d) चिंतित होना|
प्रश्न संख्या 20 से 22 तक
निर्देश: दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियां हैं और कुछ ठीक हैं| वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों उसके अनुरूप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें| यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें|
20. वर्षा शुरू होते ही बच्चे घर से बाहर निकल कर पानी से भीगने लगे
a) बच्चे घर से बाहर निकल कर
b) कोई त्रुटि नहीं
c) पानी से भीगने लगे
d) वर्षा शुरू होते ही
21. हम बाजार गए, कुछ किताबें खरीदें और वापस आ गये
a) कोई त्रुटि नहीं
b) हम बाज़ार गए
c) कुछ किताबें ख़रीदे
d) और वापस आ गये
22. झाड़ियों में बैठी बिल्ली कुत्तों के जाने कि प्रतीक्षा कर रही थी
a) कुत्तों के जाने की
b) झाड़ियों में बैठी बिल्ली
c) प्रतीक्षा कर रही थी
d) कोई त्रुटि नहीं
प्रश्न संख्या 23 से 25 तक
निर्देश: दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध है| शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए|
23.
a) वह खेल के लिए और पढ़ाई से दोनों से अच्छा है|
b) वह खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा है|
c) वह खेल से और पढ़ाई से दोनों से अच्छा है|
d) वह खेल में और पढ़ाई में दोनों के लिए अच्छा है|
24.
a) कृपया मेरे घर को आने की कृपा करें|
b) मेरे घर को आने की कृपा करें|
c) कृपया मेरे घर आने की कृपा करें|
d) मेरे घर आने की कृपा करें|
25.
a) दूध नहीं पीता बच्चा|
b) बच्चा दूध को नहीं पीता|
c) बच्चे से दूध नहीं पीता|
d) बच्चा दूध नहीं पीता|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation