SSC MTS Syllabus 2023: एसएससी एमटीएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी यहां चेक करें नया एग्जाम सेलेबस और परीक्षा पैटर्न

May 5, 2023, 17:34 IST

SSC MTS Syllabus in Hindi:  कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। नया एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न यहां जानें।

SSC MTS 2023 New Exam Syllabus & Pattern
SSC MTS 2023 New Exam Syllabus & Pattern

SSC MTS Syllabus 2023 in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एसएससी ने इस साल एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। नए एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम के अनुसार, कोई टीयर-2 परीक्षा नहीं होगी। सिंगल टियर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा आयोग 15 भाषाओं में परीक्षा आयोजित करेगा। एसएससी एमटीएस पेपर- I परीक्षा 02 से 19 मई 2023 और 13 से 20 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती में रुचि रखते हैं, उन्हें आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। एसएससी एमटीएस सिलेबस में रीज़निंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस सहित 4 सेक्शन शामिल हैं। परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी यहां नए एसएससी एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जान सकते हैं।

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

एसएससी एमटीएस 2023 पाठ्यक्रम के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में नए एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा पैटर्न और विस्तृत एसएससी एमटीएस सिलेबस 2023 देख सकते हैं।

संगठन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)

परीक्षा का नाम

एसएससी एमटीएस 2023

वर्ग

पाठ्यक्रम

एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि 2023

02-19 मई 2023 और 13 -20 जून 2023 

चयन प्रक्रिया

  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) (केवल हवलदार पद के लिए)

प्रश्नों की संख्या

90

अधिकतम अंक

270

माइनस मार्किंग

सत्र 1- कोई माइनस मार्किंग नहीं

सत्र 2- 1 अंक

आधिकारिक वेबसाइट

www.ssc.nic.in

 

SSC MTS Exam Pattern 2023: एसएससी एमटीएस पेपर- I परीक्षा पैटर्न (संशोधित)

संशोधित एसएससी एमटीएस पेपर- I परीक्षा पैटर्न एसएससी एमटीएस अधिसूचना 2023 के साथ जारी किया गया है उम्मीदवार यहां से चेक कर सकते हैं।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी।
  • सेशन- I और सेशन- II और दोनों अटेम्प्ट करना अनिवार्य होगा।
  • दोनो में से कोई एक सेशन न देने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा, और दोनों सेशन क्वालीफाई करना होगा।
  • सेशन-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट दिया जाएगा जबकि सेशन-1 में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी।

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

सत्र 1

संख्यात्मक और गणितीय क्षमता

20

60

45 मिनट

 

तर्क क्षमता और समस्या-समाधान

20

60

कुल

40

120

सत्र 2

सामान्य जागरूकता

25

75

45 मिनट 

अंग्रेजी भाषा और समझ

25

75

कुल

50

150

SSC MTS General Intelligence Syllabus 2023: एसएससी एमटीएस जनरल इंटेलिजेंस पाठ्यक्रम 

  • गैर-मौखिक प्रकार (नॉनवर्बल टाइप) के प्रश्न 
  • समानताएं और भेद (Similarities and Differences) 
  • खाली स्थान भरना (Space Visualization)
  • समस्या – समाधान तर्कशक्ति (Problem Solving Analysis)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • मूल्यांकन (Judgement)
  • निर्णय क्षमता (Decision Making)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • विवेकशील अवलोकन-अवधारणा  (Discriminating Observation)
  • रक्त संबंध  (Relationship Concepts)
  • आकृति वर्गीकरण (Figure Classification)
  • संख्या श्रृंखला टेस्ट (Arithmetical Number Series)
  • नॉन वर्बल रीजनिंग (Non-Verbal Series)

 SSC MTS English Language Syllabus 2023: एसएससी एमटीएस अंग्रेजी भाषा पाठ्यक्रम 

  • शब्दावली (Vocabulary)
  • व्याकरण (Grammar)
  • वाक्य की बनावट (Sentence Structure)
  • समानार्थक शब्द (Synonyms)
  • विलोम शब्द और इसका सही उपयोग (Antonyms and its Correct Usage)
  • लेखन क्षमता का परीक्षण (Writing ability test)

 SSC MTS  Maths Syllabus 2023: एसएससी एमटीएस गणित पाठ्यक्रम

  • संख्या पद्धति (Number Systems)
  • पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
  • दशमलव, भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध (Decimals and Fractions and relationship between Numbers)
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental Arithmetical Operations)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत  (Averages)
  • ब्याज (Interest)
  • लाभ हानि(Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग (use of Tables and Graphs)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • कार्य और समय (Time and Work)

 SSC MTS General Awareness Syllabus 2023: एसएससी एमटीएस सामान्य जागरूकता पाठ्यक्रम

  • खेल (Sports)
  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • आर्थिक दृश्य (Economic scene)
  • भारतीय राजनीति (General Indian Polity)
  • संविधान (Constitution)
  • वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)

उम्मीदवार ध्यान दें अधिक जानकारी और अन्य विवरणों के लिए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Vijay Pratap Singh
Vijay Pratap Singh

Senior Executive

Vijay Pratap Singh specializes in covering government exams, results and other educational news, helping students and aspirants stay informed with accurate and well-researched updates. He has a Master's degree in Journalism and Mass Communication (MJMC) from Jaipur National University. With a strong academic base in journalism, his writing focuses on exam notifications, result updates, eligibility criteria, course details and preparation strategies to help aspirants make informed career decisions. He covers all the exams conducted by SSC, UPPSC, MPPSC, BPSC and other Govt. Organizations. With a passion for educational journalism, he strives to provide timely, relevant and useful content that benefits students and job seekers.

... Read More

FAQs

  • नया एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा पैटर्न क्या है?
    +
    एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) (केवल हवलदार पद के लिए) शामिल होगी।
  • एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा के लिए संशोधित पाठ्यक्रम क्या है?
    +
    एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम में टीयर-1 परीक्षा में रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता सहित 4 खंड शामिल हैं। इस लेख में एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम पर चर्चा की गई है।
  • क्या एसएससी एमटीएस टियर-1 परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है?
    +
    हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • एमटीएस पेपर -1 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?
    +
    एसएससी एमटीएस 2023 पेपर-1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा पैटर्न में क्या बदलाव किए गए हैं?
    +
    एसएससी एमटीएस 2023 भर्ती प्रक्रिया के तहत इस साल कोई टीयर 2 परीक्षा नहीं होगी। साथ ही, सीबीई हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में 2 सत्रों में आयोजित किया जाएगा।
  • क्या एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा के दोनों सत्रों का प्रयास करना अनिवार्य है?
    +
    सत्र 1 और सत्र 2 और दोनों सत्रों में प्रयास करना अनिवार्य होगा। किसी भी सत्र का प्रयास नहीं करने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News