SSC MTS Result 2019: एसएससी द्वारा SSC MTS Tier 1 परीक्षा का परिणाम एवं Final Answer Key जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC MTS पेपर 1 का रिजल्ट जारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया दिया है.

SSC MTS Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC MTS पेपर 1 का रिजल्ट जारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया दिया है. रिजल्ट के साथ साथ SSC MTS परीक्षा 2019 की अंतिम उत्तर कुंजी को भी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपने Website - ssc.nic.in पर अपलोड कर दिया है.

परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर या नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से SSC MTS पेपर 1 के परिणाम एवं Final Answer Key की जांच कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC MTS पेपर 1 परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ उत्तर कुंजी भी अपलोड कर दी है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं.

SSC MTS पेपर 1 परिणाम 2019

SSC MTS Paper 1 अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) 2019

उल्लेखनीय है कि पूरे देश भर में 02 अगस्त से 22 अगस्त 2019 तक लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे. SSC MTS रिजल्ट 2019 के प्रकाशन के साथ, परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे सभी उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं.

Career Counseling

आपको बता दें, इससे पहले, परिणाम घोषणा की अस्थायी तिथि 25 अक्टूबर 2019 थी, एसएससी ने बाद में 5 नवंबर 2019 को स्थानांतरित कर दिया गया था. 

SSC MTS रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
• एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ssc.nic.in पर जाएं
•-डाउनलोड मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा (पेपर- I), 2019 परिणाम ’पर क्लिक करें.
• एक पीडीएफ खुलेगा जिसमें एसएससी एमटीएस टीयर 1 परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के सभी विवरण होंगे
• सूची में अपना नाम / रोल नंबर जांचें.

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories