कर्मचारी चयन आयोग उत्तरी क्षेत्र (एसएससीएनआर) नई दिल्ली अकाउंटेंट, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट सहित अन्य 200 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. पात्र उम्मीदवार 07 जून 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना सं: 1/1/2017-एनडी -3
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 07 जून 2017
रिक्ति विवरण:
पद का नाम
- स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट - 1 पोस्ट
- मार्केटिंग इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर (इकोनॉमिक्स) - 1 पद
- डॉक्यूमेंटेशन और आईटी असिस्टेंट - 1 पद
- जूनियर इंजीनियर (नेवल क्वालिटी अस्सुरेंस)- धातुकर्म- 1 पद
- जूनियर इंजीनियर (नेवल क्वालिटी अस्सुरेंस) - केमिकल- 1 पद
- असिस्टेंट (लीगल) - 4 पद
- डेटा एंट्री ऑपरेटर जीआर 'बी' - 1 पद
- जूनियर अकाउंट ऑफिसर - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोग्रामर- 3 पद
- प्रूफ रीडर- 2 पोस्ट
- प्रिंटिंग असिस्टेंट - 1 पद
- इन्वेस्टीगेटर ग्रेड-द्वितीय- 1 पद
- कैंटीन अटेंडेंट- 1 पोस्ट
- अकाउंटेंट -12 पद
• अन्य पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट: मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित / सांख्यिकी में डिग्री या सांख्यिकी में डिप्लोमा होना चाहिए साथ ही पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन इस पते पर 07 जून 2017 तक भेज सकते हैं-रीजनल डायरेक्टर / डिप्टी डायरेक्टर (एनआर), कर्मचारी चयन आयोग, उत्तरी क्षेत्र, उत्तरी क्षेत्र ब्लॉक नंबर 12 कार्यालय, केन्द्रीय कार्यलय परिसर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली -110003.
*
मई में घोषित टॉप 27000 सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि जून 2017 में; ऑफिस असिस्टेंट, लेबर, ट्रेनी, आदि
Comments
All Comments (0)
Join the conversation