सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत उम्मीदवारों के लिए यह अलर्ट होने का समय है....जी हाँ मई 2017 माह में घोषित टॉप 27000 सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि जून 2017 माह में हैं. इनकी घोषणा विभिन्न संगठनों के किया है, जिनमें डाक विभाग, व्यापम, लोक सेवा आयोग प्रमुख हैं.
अगर आप उन पदों पर नजर डालेंगे तो कई हाई प्रोफाइल वेकेंसी जैसे MTS,ग्रुप-सी सिविलियन,बैंकिंग जॉब्स,नर्स, तकनीकी सहायक,अकाउंटेंट,ग्रेजुएट असिस्टेंट पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
कैसे करें अप्लाई:
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध है- या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन. ऑनलाइन आवेदन लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां का उपयोग कर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन को पोस्ट (पंजीकृत / स्पीड) के माध्यम से या कूरियर के माध्यम से संबंधित विभागों को भेज सकते हैं.
नीचे दी गई लिंक में अधिक जानकारी उपलब्ध है.
16-31 मई 2017 के दौरान जारी टॉप जॉब्स
ऑर्डनेन्स फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) में 4000+ ग्रुप-सी एवं डी वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में सब स्टाफ की 450 वेकेंसी, आवश्यक योग्यता 10वीं पास
5000+ जॉब्स इंडियन ऑर्डनेन्स फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) में इंडस्ट्रियल एम्प्लोयी, योग्यता 10वीं पास
मध्य प्रदेश में फ़ॉरेस्ट गार्ड, होम गार्ड सहित 2455 पदों पर निकली वेकेंसी, 6 जून तक करें अप्लाई
ट्रांजिट कैंप, लेह में डिफेन्स सिविलियन ग्रुप-सी पदों की 26 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
आर्मर्ड स्टेटिक वर्कशॉप ईएमई, रक्षा मंत्रालय में ग्रुप-सी एवं बी पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत् कंपनी में ऑफिस असिस्टेंट की 194 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली में 272 गेस्ट एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर पदों की वेकेंसी
शिपिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी इलेक्ट्रिकल ऑफिसर की 50 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
वीएमएमसी एवं सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली में 186 जूनियर रेजीडेंट (नॉन-पीजी) पदों के लिए करें अप्लाई
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, सीकर, राजस्थान में निकले पैरा लीगल वालंटियर के 226 पद
ICSIL में 294 डेटा इंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों के लिए निकली वेकेंसी, 5 जून तक करें अप्लाई
KPSC में गजेटेड प्रोबेशनर के 401 पदों के लिए 12 जून तक करें आवेदन
Get Your Workstation @40000 Feet: एयर फोर्स (फ्लाइंग ब्रांच) में कमीशंड ऑफिसर हेतु हो रही है भर्ती
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 588 पदों के लिए करें आवेदन
एम्स, भुवनेश्वर में नर्स, तकनीकी सहायक एवं अन्य 1217 पदों के लिए 28 जून तक करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में ग्रुप-सी सिविलियन पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
SSCKKR में जूनियर इंजीनियर और अन्य 183 पदों के लिए निकली वेकेंसी
तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में 206 सहायक कृषि अधिकारी के पदों के लिए निकली नौकरी
आईएलबीएस में सीनियर रेजीडेंट और अन्य पदों के लिए 15 जून तक करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में 205 MTS पदों पर हो रही है बहाली, 10 वीं पास ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
सशस्त्र सीमा बल में 355 कॉन्सटेबल (जीडी) पदों हेतु निकली वेकेंसी
झारखण्ड SSC 2800+ जॉब्स: क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवं अन्य पद, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation