मध्य प्रदेश में जेल विभाग सहित अन्य विभागों के अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड – II, इंस्ट्रक्टर, टीचर, असिस्टेंट टीचर, फ़ॉरेस्ट गार्ड, होम गार्ड सहित कुल 2455 पदों पर सीधी भर्ती (बैकलॉग पदों सहित) के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 06 जून, 2017 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.
पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या: 2455 पद
• फार्मासिस्ट ग्रेड – II (कंपाउंडर): 4 पद
• इन्वेस्टिगेटर: 1 पद
• सुपरिंटेंडेंट: 1 पद
• बुनाई इंस्ट्रक्टर: 2 पद
• मेल नर्स: 4 पद
• बढ़ईगिरी इंस्ट्रक्टर: 1 पद
• फोरमेन प्रेस: 1 पद
• टीचर/ असिस्टेंट टीचर: 2 पद
• गार्ड: 940 पद
• फिजिकल टीचिंग इंस्ट्रक्टर: 3 पद
• सिलाई इंस्ट्रक्टर: 3 पद
• फ़ॉरेस्ट गार्ड: 1400 पद
• होम गार्ड: 93
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 23 मई, 2017
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 6 जून, 2017
• ऑनलाइन आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि: 11 जून, 2017
• परीक्षा की तिथि: 15 जुलाई, 2017 से 14 अगस्त, 2017 तक
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने अपने पद के अनुसार किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ संस्थान/ विश्वविद्यालय से 10 वीं/ 12 वीं कक्षा पास की हो/ सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
वेतनमान:
• रु. 5200 – 20200/- + पद के अनुसार ग्रेड वेतन प्रति माह
(उम्मीदवार पद के अनुसार वेतनमान की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.)
आयु सीमा:
• सामान्य वर्ग - परूष: 30 वर्ष
• सामान्य वर्ग - महिला: 35 वर्ष
सरकार के नियमों के अनुसार सभी आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अंतिम तिथि 6 जून, 2017 तक वेबसाइट www.vyapam.nic.in और www.peb.mp.gov.in ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
विस्तृत अधिसूचना यहां देखें
ICAR-IISS में युवा पेशेवर के पद के लिए 31 मई तक करें आवेदन
एम्स, भोपाल द्वारा 13 फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
एम्स, भोपाल में वैज्ञानिक-बी, तकनीशियन और अन्य 8 पदों के लिए जून माह में इंटरव्यू आयोजित
MPPHSCL द्वारा 07 मैनेजर प्रोक्योरमेंट समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, शीघ्र करें आवेदन
नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी में सेक्रेटरी एवं प्रिंसिपल सेक्रेटरी की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ICAR-IISS में युवा पेशेवर के पद के लिए 31 मई तक करें आवेदन
NIREH में सीनियर रिसर्च फेलो सहित 3 पदों के लिए 30 मई तक करें आवेदन
एमपी हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) के 61 पदों के लिए करें आवेदन
राष्ट्रपति सचिवालय भर्ती 2017, मल्टी टास्किंग स्टाफ, चौकीदार और अन्य 12 पद
एनसीसीटी भर्ती 2017, एमटीएस एवं अन्य 22 पदों के लिए 13 जून तक करें अप्लाई
10वीं/12वीं पास मत हों निराश: 7000+ वेकेंसी हैं आपके लिए, शीघ्र करें आवेदन
MMU में शिक्षण के 41 पदों के लिए निकली वेकेंसी, 16 जून तक करें अप्लाई
10वीं/12वीं पास हेतु 9102 जॉब्स: अप्रेंटिस, Grp C, क्लर्क, वायु सेना सिविलियन आदि पदों की वेकेंसी
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, सीकर, राजस्थान में निकले पैरा लीगल वालंटियर के 226 पद
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
5 जून 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – तेलंगाना PSC एवं अन्य विभागों में निकले 2135+ पद
डाक विभाग में नौकरी: 1000+ ग्रामीण डाक सेवक की वेकेंसी, 10वीं पास 10 जून तक कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश में फ़ॉरेस्ट गार्ड, होम गार्ड सहित 2455 पदों पर निकली वेकेंसी, 6 जून तक करें अप्लाई
तेलंगाना PSC भर्ती 2017 - वेट. असिस्टेंट, लेक्चरर सहित 1453 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
6200+ जॉब्स: बैंक, SSC, इंडिया पोस्ट जैसे संगठनों में, इसी सप्ताह तक आवेदन की तिथि, शीघ्र करें आवेदन
Official रोजगार समाचार 03-09 जून: 500 एकाउंटेंट, फैकल्टी, पायलट, क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती
CAG ऑफिस में ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
दूर संचार एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय में स्टाफ कार ड्राईवर की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 588 पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में ग्रुप-सी सिविलियन पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
सशस्त्र सीमा बल में 355 कॉन्सटेबल (जीडी) पदों हेतु निकली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 650+ वेकेंसी, 15 जून के पहले करें आवेदन
दिल्ली में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां, ऑर्डनेन्स फैक्ट्री सहित अन्य संस्थानों में निकले 5100+ पद
ग्रेजुएट (BA, BSc, BCom) जॉब्स: रेलवे, MP व्यपाम, लोक सेवा आयोग, शिक्षा निदेशालय, आर्मी में भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation