आज पर्यावरण दिवस अर्थात 5 जून को हम जागरण जोश की ओर से प्रमुख सरकारी नौकरियों के चर्चा कर रहे हैं. हमारे देश में आज भी सरकारी नौकरी पाने का क्रेज़ सबसे अधिक है और भारत के यंग एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. यह भी सत्य है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा और कभी- कभी परीक्षा देने के अवसर भी सीमित होते हैं.
सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 5 जून, 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ चीफ नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे महत्वपूर्ण इस प्रकार हैं –
तेलंगाना PSC में वेट. असिस्टेंट, लेक्चरर सहित कुल 1453 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. KPSC में आप सहायक प्रोफेसर, लेक्चरर सहित अन्य 300+ पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. AMU, अलीगढ़ में PGT सहित अन्य 179 पदों के लिए वेकेंसी निकली है. एम्स, जोधपुर में सीनियर रेजिडेंट के कुल 111 पदों के लिए आवेदन भेज जा सकते हैं और MDU, रोहतक में पियोन के 92 पदों के लिए उम्मीदवार 20 जून तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – 5 जून, 2017
तेलंगाना PSC भर्ती 2017 - वेट. असिस्टेंट, लेक्चरर सहित 1453 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
KPSC भर्ती 2017, सहायक प्रोफेसर, लेक्चरर और अन्य 300 + पदों के लिए 5 जुलाई तक करें अप्लाई
डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजूकेशन एएमयू, अलीगढ़ में पीजीटी सहित अन्य 179 पदों के लिए करें आवेदन
एम्स, जोधपुर में सीनियर रेसीडेंट पदों की 111 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
एमडीयू रोहतक में पियोन के 92 पदों के लिए 20 जून तक करें आवेदन
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
5 जून 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – तेलंगाना PSC एवं अन्य विभागों में निकले 2135+ पद
डाक विभाग में नौकरी: 1000+ ग्रामीण डाक सेवक की वेकेंसी, 10वीं पास 10 जून तक कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश में फ़ॉरेस्ट गार्ड, होम गार्ड सहित 2455 पदों पर निकली वेकेंसी, 6 जून तक करें अप्लाई
तेलंगाना PSC भर्ती 2017 - वेट. असिस्टेंट, लेक्चरर सहित 1453 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
6200+ जॉब्स: बैंक, SSC, इंडिया पोस्ट जैसे संगठनों में, इसी सप्ताह तक आवेदन की तिथि, शीघ्र करें आवेदन
Official रोजगार समाचार 03-09 जून: 500 एकाउंटेंट, फैकल्टी, पायलट, क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती
CAG ऑफिस में ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
दूर संचार एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय में स्टाफ कार ड्राईवर की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 588 पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में ग्रुप-सी सिविलियन पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
सशस्त्र सीमा बल में 355 कॉन्सटेबल (जीडी) पदों हेतु निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation