केरल डाक सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : आरईसीटीटी / 50 – 1 / डीएलजी / 2016 - 17
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 जून 2017
पदों का विवरण :
•ग्रामीण डाक सेवक – 1193 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :
ग्रामीण डाक सेवक : अभ्यर्थी ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और न्यूनतम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.
आयु-सीमा : 18 से 40 वर्ष.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन मैट्रिकुलेशन में उनकी मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2017 है.
आवेदन-शूल : रु.100
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
जून में घोषित 29000 सरकारी नौकरियों की लिस्ट: ASI, इंजीनियर, पैरा-मेडिकल, स्टेनो, कंप्यूटर ऑपरेटर पद
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवा हैं; 23000+ जॉब्स के लिए करें आवेदन, LDC, MTS,स्टेनो, गार्ड और अन्य पद
20000+ सरकारी नौकरी: क्लर्क, अपरेंटिस, MTS, कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर एवं अन्य ग्रुप-सी की वेकेंसी
12वीं पास के लिए 5500+ कॉन्स्टेबल जॉब्स:11 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
ऑर्डनेन्स फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) में 4000+ ग्रुप-सी एवं डी वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस - 666 कंप्यूटर ऑपरेटर पद
10वीं पास हैं तो 2968 नौकरियां आपके इंतज़ार में है, 24 जून तक करें आवेदन
541 यूनिवर्सिटी जॉब्स: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
हाई कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2900+ पदों के लिए आज ही करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation