मध्य भारत के राज्य मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है क्योंकि वर्तमान में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और मध्य प्रदेश पुलिस विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों और संस्थानों में कुल 18216 पदों पर वेकेंसी निकली है. और इन पदों के लिए 10 वीं/ 12 वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार जून, जुलाई के माह तक अप्लाई कर सकते हैं.
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने पुलिस विभाग, मध्य प्रदेश के तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सहित अन्य 14088 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 10 वीं/ 12 वीं पास उम्मीदवार 2900+ पदों के लिए 5 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में उम्मीदवार स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ग्रेड – III के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एम्स, भोपाल में उम्मीदवार 2 जुलाई तक 59 नॉन फैकल्टी पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने भी सब-इंजीनियर के कुल 1021 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है. RIE में आप लिपिक सहित अन्य 80 शिक्षण और तकनीकी पदों के लिए 12 जून से 29 जून तक आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
मध्य प्रदेश में वर्तमान में निकले इन 18216 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया उक्त विभागों और पदों के कार्य तथा अन्य आवश्यकताओं के अनुसार अलग-अलग है. अतः उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार किसी भी पद के लिये आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए लिंक ध्यान से पढ़ें. इन सभी पदों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि जून और जुलाई के महीने तक है इसलिये उम्मीदवार समय रहते अपने आवेदन फॉर्म भरकर भेज दें और फिर अधिसूचना में उल्लिखित चयन प्रक्रिया के अनुसार होने वाली लिखित परीक्षा या इंटरव्यू की अच्छी तैयारी करें ताकि वे अपनी मन वांछित जॉब प्राप्त कर सकें. हमारी ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनायें!
मध्य प्रदेश में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां: महत्वपूर्ण लिंक्स
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने ASI सहित अन्य 14088 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 2900+ पदों पर वेकेंसी, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
एम्स, भोपाल में 59 नॉन फैकल्टी पदों के लिए 2 जुलाई तक करें अप्लाई
रक्षा मंत्रालय (DGQA) में MTS, तकनीशियन एवं फार्मासिस्ट पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2017, हाउस ऑफिसर के 03 पदों के लिए निकली वेकेंसी
राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय में 10 टीचिंग पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
RIE में शिक्षण, तकनीकी और लिपिक के 80 पदों के लिए करें आवेदन
श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार में पैरामेडिकल पदों के लिए 16 जून तक करें अप्लाई
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने सब-इंजीनियर एवं अन्य 1021 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
एनएचएम, मध्य प्रदेश भर्ती 2017 - 04 कंसल्टेंट के पदों के लिए 12 जून तक करें अप्लाई
रिकॉर्ड द महार रेजीमेंट, रक्षा मंत्रालय, सागर(एमपी) में एलडीसी एवं MTS की वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
एम्स, भोपाल में टेक्नीशियन/टेक्नीशियन लैब पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation