सेना ट्रांज़िट कैंप, लेह की ओर से भारतीय सेना ने कुक, वेटर, मसालची, वाशरमैन आदि की समूह सी के पदों की रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 28 दिवस के अन्दर (24 जून 2017) तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन सं. - डीएवीपी/10610/2/1718
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन की अंतिम तिथि - विज्ञापन की तिथि से 28 दिवस के अन्दर (24 जून 2017)
रिक्तियों के विवरण -
•कुक - 8 पद
•मेस कुक - 2 पद
•मेस वेटर - 2 पद
•मसालची - 3 पद
•वाशरमैन - 3 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
कुक/मेस कुक - उम्मीदवार को मैट्रीक्यूलेशन उत्तीर्ण होना चाहिए, भारतीय खाना पकाने का ज्ञान होना चाहिए और इस कार्य में निपुण होना चाहिए.
मेस वेटर/ मसालची/ वाशरमैन - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रीक्यूलेशन उत्तीर्ण होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख के 28 दिवस के अन्दर (24 जून 2017) तक अपने आवेदन ‘ऑफिसर इंचार्ज रिक्रूटमेंट सेल, 257 ट्रांज़िट कैंप, पिन 919257, सी/ओ एपीओ’ पर भेजें.
विस्तृत अधिसूचना
जिला और सत्र न्यायाधीश, रेवाड़ी में स्टेनोग्राफर वर्ग-।।। के 8 पदों के लिए 19 जून तक करें आवेदन
ऑर्डनेन्स फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) में 4000+ ग्रुप-सी एवं डी वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में ग्रुप-सी की 111 वेकेंसी, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation