इंटेलीजेंट कम्यूनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (ICSIL) ने 294 डेटा इंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 5 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 05 जून 2017
पदों का विवरण
- लिफ्ट ऑपरेटर (स्किल्ड) – 06 पद
- ड्राइवर (स्किल्ड) - 04 पद
- नर्सिंग अटेंडेंट
- स्किल्ड – 20 पद
- सेमी-स्किल्ड– 30 पद
- अनस्किल्ड– 75 पद
- हेड कुक (स्किल्ड ) 02 पद
- कुक (सेमी-स्किल्ड)- 15 पद
- असिस्टेंट कुक /स्टीवार्ड (अनस्किल्ड)- 08 पद
- सुपरवाइजर– 03 पद
- स्किल्ड– 04 पद
- सेमी स्किल्ड– 10 पद
- अन स्किल्ड -40 पद
- कुक
- सफाई कर्मचारी
- गार्डनर (स्किल्ड) – 03 पद
- प्लंबर (स्किल्ड) – 03 पद
- सीवरमैन (अनस्किल्ड) - 02 पद
- कारपेंटर (स्किल्ड) -01 पद
- मेसन (अन स्किल्ड) -02 पद
- वायरमैन/ इलेक्ट्रिशिन (स्किल्ड) -06 पद
- नर्सिंग असिस्टेंट - 30 पद
- लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 10 पद
- डेटा इंट्री ऑपरेटर – 20 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षमिण योग्यता
(योग्यता संबंधी विवरण के लिए उम्मीदवार ऑफिशिलय वेबसाइट पर विजिट करें.)
आयु सीमा
- ड्राइवर (स्किल्ड) – 18 से 40 वर्ष
- नर्सिंग अटेंडेंट
- स्किल्ड – 18 से 50 वर्ष
- सेमी-स्किल्ड– 18 से 40 वर्ष
- अनस्किल्ड – 18 से 35 वर्ष
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार 5 जून 2017 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करें. मेल या व्यक्तिगत रूप के जमा किये गये आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.
NHRDF, दिल्ली में 8 टेक्निकल ऑफिसर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकली लॉ क्लर्क पदों की 95 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
RGSSH में पैरामीडिकल और सपोर्ट स्टाफ के 124 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation