शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने गेस्ट टीचर के 272 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये पद शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए दिल्ली सरकार के विभिन्न विद्यालयों में आवश्यकता के अनुसार गेस्ट एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर के लिए होगा. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 03 जून 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 03 जून 2017
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली में पदों का विवरण:
• गेस्ट एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर: 272 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
• गेस्ट एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर: आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में डिग्री प्राप्त की हो और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मार्गदर्शन और परामर्श में डिप्लोमा प्राप्त किया हो.
• वांछनीय: केंद्रीय या राज्य या यूटी सरकार संस्थान / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में मार्गदर्शन और परामर्श में एक वर्ष का अनुभव हो.
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली में गेस्ट फैकल्टी के पदों के लिए आयु सीमा:
सामान्य उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष से अधिक नहीं (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / डीबीसी / पीएच उम्मीदवारों को सरकारी के नियमों के अनुसार छूट दी गई है)
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए चयन साक्षात्कार और पिछले अकादमिक प्रदर्शन के माध्यम से किया जाएगा. वर्तमान शैक्षिक सत्र अर्थात वर्ष 2017-18 के लिए गेस्ट ईवीजी का कार्यकाल, 10/05/2018 तक या ग्रीष्म के अवकाश के आरंभ होने तक जारी रहेगा.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.edudel.nic पर 13 मई 2017 (11:00 पूर्वाह्न) से 03 जून 2017 तक (6:00 अपराह्न) तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया और शैक्षिक योग्यता के संबंध में किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गिया विस्तृत अधिसूचना देखें.
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली में गेस्ट फैकल्टी के पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
24 मई 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – ICSIL सहित अन्य विभागों में 842 पद
राष्ट्रपति सचिवालय भर्ती 2017, मल्टी टास्किंग स्टाफ, चौकीदार और अन्य 12 पद
एनसीसीटी भर्ती 2017, एमटीएस एवं अन्य 22 पदों के लिए 13 जून तक करें अप्लाई
10वीं/12वीं पास मत हों निराश: 7000+ वेकेंसी हैं आपके लिए, शीघ्र करें आवेदन
MMU में शिक्षण के 41 पदों के लिए निकली वेकेंसी, 16 जून तक करें अप्लाई
10वीं/12वीं पास हेतु 9102 जॉब्स: अप्रेंटिस, Grp C, क्लर्क, वायु सेना सिविलियन आदि पदों की वेकेंसी
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, सीकर, राजस्थान में निकले पैरा लीगल वालंटियर के 226 पद
नेवी/एयर फोर्स/आर्मी के लिए इस महीने ख़त्म हो रही 600+ जॉब्स; एमटीएस, ग्रुप सी सहित अन्य पद
रक्षा मंत्रालय में 10वीं/12वीं के लिए मौका; एलडीसी सहित अन्य 32 पदों पर निकली वेकेंसी
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
हरियाणा SSC में ड्राईवर एवं कंडक्टर के 2968 पदों के लिए 24 जून तक करें आवेदन
4000+ टॉप जॉब्स जिनके आवेदन के लिए अधिकतम सात दिन हैं बाकी; MTS, स्टेनो, डाक सेवक सहित अन्य पद
3500+ पुलिस जॉब्स ; SI, ASI, कांस्टेबल और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती आरंभ, जल्दी करें
3690 पदों की भर्ती: हरियाणा में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 588 पदों के लिए करें आवेदन
10 वीं/12 वीं/ स्नातक के लिए 600+ रेलवे जॉब्स: इस माह के अंत तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर के अब 440 पदों के लिए करें आवेदन, सूचना अपडेट
ग्रेजुएट हैं तो बनें ऑडिट ऑफिसर, एकाउंट्स ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, इंकम टैक्स ऑफिसर, एक्साइज इंस्पेक्टर
क्लर्क भर्ती: 3400+जॉब्स, क्लर्क/स्टेनो/ टाइपिस्ट/ग्रुप सी पदों के लिए 10+2/स्नातक करें आवेदन
मध्य प्रदेश में स्वीपर सहित अन्य 19 पदों पर निकली है वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
डब्ल्यूआरएस, कर्नाटक में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 889 पदों के लिए वेकेंसी
एक लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी वाली टीचिंग जॉब्स; जाने कहां हैं अवसर एवं कैसे करें आवेदन
रोजगार समाचार (20-26 मई 2017): इंडियन नेवी, SSC, मिनिस्ट्री तथा अन्य संगठनों में ढेरों रिक्तियां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation