हर बार की तरह इस बार भी इस सप्ताह के रोजगार समाचार (20-26 मई 2017) का ताजा अपडेट आपके सामने हैं...जी हाँ 300+ वेकेंसी के साथ इस सप्ताह का रोजगार समाचार कई महत्वपूर्ण रिक्तियों के साथ आपके सामने प्रस्तुत है.आप इन रिक्तियों के लिए अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इस सप्ताह के रोजगार समाचार में घोषित रिक्तियों में खास आकर्षण हैं इंडियन नेवी द्वारा घोषित सेलर के लिए भर्ती. इसके साथ ही अन्य संगठनों जिसने रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी किया है उनमें शामिल है SSC, CCI, विभिन्न मंत्रालयों जैसे एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री, डिफेन्स मिनिस्ट्री तथा इरकॉन और अन्य संगठन. इन फेमस संगठनों द्वारा घोषित इन नौकरियों के लिए आप शीघ्र आवेदन करें इसके पहले की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इंडियन नेवी में सेलर के लिए सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (एसएसआर) फरवरी 2018 बैच के लिए योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 04 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रोफेशनल स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ के 28 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने मेडिकल ऑफिसर (जनरल सर्जरी) और मेडिकल ऑफिसर (आईसीयू/कैज्युअल्टी) के कुल 03 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
आवेदन कैसे करें: जैसा कि आप जानते है कि आवेदन के अंतर्गत दो प्रकार में मोड अपनाए जाते हैं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन. कई संगठन आवेदक के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करते हैं तो कुछ ऑफ़लाइन मांगते हैं. इसलिए या आवश्यक हैकि किसी भी संगठन के द्वारा पदों के लिए आवेदन करने के पहले आप अधिसूचना को ठीक से पढ़ें.
नीचे दिए गए लिंक से विभिन्न नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एसएससी (एनईआर) में लैब असिस्टेंट सहित के 13 पदों के लिये 7 जून तक करें आवेदन
SSC NWR द्वारा जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, शीघ्र करंे आवेदन
कालिंदी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के 69 पदों के लिए 12 जून तक करें आवेदन
AAI भर्ती 2017, सहायक एवं सीनियर सहायक के 20 पदों के लिए 19 जून तक करें आवेदन
गवर्नमेंट प्रेस, नाशिक में बुक बाइंडर सहित 20 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
IRCON में इंजीनियर एवं असिस्टेंट इंजीनियर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी सामग्री केंद्र में वित्त अधिकारी के 3 पदों के लिए निकली वेकेंसी
RRCAT ने किया स्टिपेंडिटी ट्रेनर के 47 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 31 मई
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए निकली वेकेंसी, करें आवेदन
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में 5 यूडीसी पदों के लिए करें आवेदन
इंडियन नेवी में सेलर के लिए सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट प्रक्रिया आरंभ - फ़रवरी 2018 बैच
CCI में 28 प्रोफेशनल स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
आरएमआरसी में साइंटिस्ट सी और बी पदों के लिए करें आवेदन
CCRYN में रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए निकली वेकेंसी, करें आवेदन
12वीं पास हैं, स्टेशन वर्कशॉप ईएमई में एमटीएस सहित अन्य पदों के लिए करें आवेदन
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
आज (24 मई 2017) की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – ICSIL सहित अन्य विभागों में 842 पद
नेवी/एयर फोर्स/आर्मी के लिए इस महीने ख़त्म हो रही 600+ जॉब्स; एमटीएस, ग्रुप सी सहित अन्य पद
रक्षा मंत्रालय में 10वीं/12वीं के लिए मौका; एलडीसी सहित अन्य 32 पदों पर निकली वेकेंसी
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
हरियाणा SSC में ड्राईवर एवं कंडक्टर के 2968 पदों के लिए 24 जून तक करें आवेदन
4000+ टॉप जॉब्स जिनके आवेदन के लिए अधिकतम सात दिन हैं बाकी; MTS, स्टेनो, डाक सेवक सहित अन्य पद
3500+ पुलिस जॉब्स ; SI, ASI, कांस्टेबल और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती आरंभ, जल्दी करें
3690 पदों की भर्ती: हरियाणा में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 588 पदों के लिए करें आवेदन
10 वीं/12 वीं/ स्नातक के लिए 600+ रेलवे जॉब्स: इस माह के अंत तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर के अब 440 पदों के लिए करें आवेदन, सूचना अपडेट
ग्रेजुएट हैं तो बनें ऑडिट ऑफिसर, एकाउंट्स ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, इंकम टैक्स ऑफिसर, एक्साइज इंस्पेक्टर
क्लर्क भर्ती: 3400+जॉब्स, क्लर्क/स्टेनो/ टाइपिस्ट/ग्रुप सी पदों के लिए 10+2/स्नातक करें आवेदन
मध्य प्रदेश में स्वीपर सहित अन्य 19 पदों पर निकली है वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
डब्ल्यूआरएस, कर्नाटक में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 889 पदों के लिए वेकेंसी
एक लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी वाली टीचिंग जॉब्स; जाने कहां हैं अवसर एवं कैसे करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation