इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी सामग्री केंद्र (सी-मेट) ने वित्त अधिकारी के 03 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 05 जून 2017 तक निर्धारित फॉर्म में आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या 2/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 05 जून 2017
सी-मेट में पदों का विवरण:
• वित्त अधिकारी: 03 पद
सी-मेट में वित्त अधिकारी के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
वित्त अधिकारी :
(I) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान / एसएएस (आईएएडी / आईसीएडी) से एमबीए (वित्त) / पीजी डीएम (वित्त) / एमएमएस (वित्त) / एमसीएम की डिग्री और 3 साल का अनुभव.
(II) यह अनुभव सरकारी कार्यालय / पीएसयू / स्वायत्त निकायों / सांविधिक निकायों / उद्योग या प्रतिष्ठान के वाणिज्यिक संगठन में लेखा / वित्त / बजट ऑडिट के क्षेत्र में पर्यवेक्षी क्षमता में होना चाहिए.
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक विवरण और वांछनीय योग्यता के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक देखें.
सी-मेट में वित्त अधिकारी के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए चयन साक्षात्कार / लिखित परीक्षा या दोनों के माध्यम से किया जाएगा. इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा.
सी-मेट में वित्त अधिकारी के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.cmet.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और 5 जून, 2017 तक निर्धारित फॉर्म में विधिवत भरे गए आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी के लिए केंद्र (सी-एमईटी), 34/2 बी, पंचवाती, डॉ. होमी भाभा रोड, एनसीएल (पीओ) पुणे - 411 008 (महाराष्ट्र) के पते पर भेज सकते हैं.
सी-मेट भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना
1000+ पुलिस सब-इंस्पेक्टर एवं अन्य जॉब्स:16 मई के पहले करें आवेदन
मेघालय लोक सेवा आयोग ने टेक्स इंस्पेक्टर और अन्य 59 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
एम्स, रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के 105 पदों के लिए निकली वेकेंसी
प. बंगाल ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस परीक्षा 2017 के तहत 153 पदों पर होगी नियुक्ति, शीघ्र करें आवेदन
1100+ BT असिस्टेंट टीचर की वेकेंसी, 10 मई के पहले करें आवेदन
योगी सरकार के परिवहन विभाग में कंडक्टर की 174 वेकेंसी, 7 मई के पहले करें आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने वेटेरिनरी/ डेंटल सर्जन के 310 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
भारतीय रिजर्व बैंक में निकली ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ के 161 पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation