भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ के अंतर्गत विभिन्न 161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा शुल्क जमा करने की वेबसाइट के खुला रहने की तिथि: 03-05-2017(ग्रेड बीडीआर)-सामान्य तथा 05-05-2017(आनीअवि/सांसूप्रवि) से 23-05-2017
ग्रेड बी (डीआर)-सामान्य-चरण-I परीक्षा-17-06-2017
ग्रेड बी (डीआर)-सामान्य-चरण-II परीक्षा-7-07-2017
रिक्ति का विवरण:
पद का नाम:
अधिकारी ग्रेड बी (डीआर)-सामान्य-145 पद
अधिकारी ग्रेड बी (डीआर)-(आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग)-12 पद
अधिकारी ग्रेड बी (डीआर)- (सांख्यिकी विभाग) -4 पद
पात्रता मानदंड, आरक्षण ,शैक्षिक योग्यता, चयन प्रणाली, आवेदन सम्बन्धी जानकारी सहित अन्य विस्तृत जानकारी के लिए 03 मई 2017 को बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in के साथ ही 13 मई 20 17 को प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार को देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation