मेघालय लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने टेक्स इंस्पेक्टर और अन्य 59 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 12 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 12 जून 2017
मेघालय लोक सेवा आयोग में पदों का विवरण:
• सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में जूनियर सूचना अधिकारी - 03 पद
• शहरी मामलों के विभाग के अंतर्गत सहायक वास्तुकार- 01 पद
• मेघालय में सरकारी कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस/ एप्लीकेशन में लेक्चरर - 01 पद
• डायरेक्टोरेट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी, मेघालय के तहत लीगल मेट्रोलॉजी इंस्पेक्टर - 01 पद
• मेघालय, शिलांग में मुद्रण और स्टेशनरी निदेशालय में फोरमैन - 03 पद
• शहरी मामलों के विभाग के तहत जूनियर इंजीनियर - 01 पद
• कर विभाग के तहत टेक्स इंस्पेक्टर - 28 पद
• स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (एमसीएच और एफडब्ल्यू) मेघालय के तहत कोल्ड चेन अधिकारी - 01 पद
• परिवहन विभाग के तहत एन्फोर्समेंट इंस्पेक्टर - 04 पद
• मेघालय लोक सेवा आयोग, शिलांग के कार्यालय में लोअर डिवीज़न सहायक - 02 पद
• मृदा एवं जल संरक्षण, मेघालय के तहत ड्राफ्टस्मन -II - 07 पद
• मिट्टी और जल संरक्षण, मेघालय के तहत सर्वेक्षक ग्रेड -II- 05 पद
• मृदा एवं जल संरक्षण, मेघालय के तहत वरिष्ठ मृदा एवं जल संरक्षण प्रदर्शनकार (ड्राफ्ट्स) -1 पद
• मृदा एवं जल संरक्षण, मेघालय के तहत वरिष्ठ मृदा एवं जल संरक्षण प्रदर्शनकर्ता (सर्वेयर) -1 पद
टेक्स इंस्पेक्टर एवं अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• जूनियर सूचना अधिकारी - भारत में मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई. / बी.टेक (कंप्यूटर विज्ञान/ संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स या समकक्ष डिग्री.
• सहायक आर्किटेक्ट – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या समकक्ष से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री.
• कम्प्यूटर साइंस में लेक्चरर - कंप्यूटर विज्ञान / एप्लीकेशन में कम से कम 2 वर्ष की मास्टर डिग्री.
• लीगल मेट्रोलॉजी इंस्पेक्टर - भौतिकी में बीएससी या बीई / बीटेक की डिग्री.
• फोरमैन - भारत में प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्रीय संस्थान या विदेशों में प्रतिष्ठित संस्थान से प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा रखने वाले मैट्रिक्यूल / एचएसएल सी / एसएसएल.सी. पास उम्मीदवार.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा:
कंप्यूटर विज्ञान में लेक्चरर के पद को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए 18 से 27 वर्ष, जो उम्मीदवार कंप्यूटर विज्ञान में लेक्चरर के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उनकी आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 30 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी को अधिकतम आयु में छूट दी गई है.
टेक्स इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क:
• जूनियर सूचना अधिकारी, सहायक आर्किटेक्ट, कम्प्यूटर साइंस में लेक्चरर - रु. 460 / -
• लीगल मैट्रोलोजी इंस्पेक्टर, फोरमैन, जूनियर इंजीनियर, टेक्स इंस्पेक्टर, कोल्ड चेन अधिकारी- रु. 350 / -
• एनफोर्समेंट इंस्पेक्टर, लोअर डिवीजन सहायक, ड्राफ्टस्मन -2, सर्वेयर ग्रेड -2, वरिष्ठ मृदा एवं जल संरक्षण प्रदर्शनकार (ड्राफ्ट्समैन), वरिष्ठ मृदा एवं जल संरक्षण प्रदर्शनकार (सर्वेयर) – रु. 320 / -
एमपीएससी में टेक्स इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड द्वारा उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और भरे हुए आवेदन फॉर्म तथा सभी आवश्यक दस्तावेज, एमपीएससी, कार्यालय, मुख्यालय, शिलांग या एमपीसी सेल कार्यालय काउंटर, तुरा, नोंगस्टोइन, जोवाई, बागमरा, विलियमनगर और नोंगपोह के पते पर भेजे जा सकते हैं. आवेदन फॉर्म पंजीकृत डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है ताकि 12 जून 2017 तक शिलांग में आयोग के कार्यालय तक पहुंच जाये.
उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से 12 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है.
नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2017: शिक्षक, स्टाफ नर्स और अन्य 200 पदों के लिए निकली वेकेंसी
10वीं पास के लिए ग्रामीण डाक सेवक की 748 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
झारखण्ड SSC 2800+ जॉब्स: क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवं अन्य पद, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
सीआरपीएफ में एएसआई सहित अन्य 240 पदों के लिए 5 मई तक करें आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने वेटेरिनरी/ डेंटल सर्जन के 310 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
भारतीय रिजर्व बैंक में निकली ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ के 161 पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
ओडिशा लोक सेवा आयोग, कटक ने सिविल जज के 110 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
खुशखबरी! यूपी पुलिस में होगी हर साल 32000+ पदों पर भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation