एसएससी ने SSC CGL 2017 की अधिसूचना जारी कर दिया है, जिसके माध्यम से स्नातक उम्मीदवार ऑडिट ऑफिसर, एकाउंट्स ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, इंकम टैक्स ऑफिसर, एक्साइज इंस्पेक्टर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर जा सकते हैं.योग्य उम्मीदवार 16 जून 2017 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
एसएससी के इवेंट-कैलेंडर के अनुसार एसएससीसीजीएल 2017 टियर -1 परीक्षाएँ 1 अगस्त से 20 अगस्त 2017 तक होनी हैं.
पिछले वर्ष के रुझान को देखते हुए एसएससी सामान्य स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रति वर्ष 40 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेते हैं और आवेदक-रिक्त पद अनुपात 1:600 जितना ऊँचा रहता है. यह सबसे कड़ी प्रतियोगिता में से एक होती है, जिसके लिए अभ्यर्थी वर्षभर तैयारी करते हैं, ताकि वे केंद्र सरकार के विभिन्न संगठनों में स्नातक स्तरीय पदों के लिए आवेदन करने के लिए स्नातकों के इस वार्षिक महाकुंभ में डुबकी लगा सकें.
हमारी टीम इस पेज के माध्यम से SSC CGL का समाचार नियमित रूप से अद्यतन करती रहेगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हम एसएससीसीजीएल के पात्रता-मानदंडों से लेकर आयु-सीमा और बहुचरणीय आवेदन-प्रक्रिया तक की ताजातरीन जानकारी आसानी से समझ में आने योग्य प्रारूप में प्रस्तुत करेंगे. अद्यतन जानकारी के लिए इस पेज पर दृष्टि बनाए रखें.
----
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
6 जून 2017 की टॉप 5 नौकरियां - 1500+ जॉब्स: टीचर, जूनियर ट्रेनी सहित अन्य पदों पर भर्ती जारी
10वीं/12वीं पास के लिए 10000+ रिक्तियां; MTS क्लर्क,अकाउंटेंट, ग्रुप सी पदों पर हो रही है भर्ती
एयर फोर्स में स्टेनो, कुक, धोबी, मल्टी टास्किंग स्टाफ, सफाईवाला, फायरमैन की वेकेंसी; 12 जून तक आवेदन
डाक विभाग में नौकरी: 1000+ ग्रामीण डाक सेवक की वेकेंसी, 10वीं पास 10 जून तक कर सकते हैं आवेदन
एयर फोर्स/नेवी/आर्मी में होना चाहते हैं शामिल; जून में निकली इन जॉब्स को नहीं करें नजरअंदाज
लेटेस्ट रेलवे जॉब्स जून 2017: अप्रेंटिस, हाउस ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर व अन्य पदों पर हो रही है भर्ती
तेलंगाना PSC भर्ती 2017 - वेट. असिस्टेंट, लेक्चरर सहित 1453 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
6200+ जॉब्स: बैंक, SSC, इंडिया पोस्ट जैसे संगठनों में, इसी सप्ताह तक आवेदन की तिथि, शीघ्र करें आवेदन
Official रोजगार समाचार 03-09 जून: 500 एकाउंटेंट, फैकल्टी, पायलट, क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती
CAG ऑफिस में ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
दूर संचार एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय में स्टाफ कार ड्राईवर की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
सशस्त्र सीमा बल में 355 कॉन्सटेबल (जीडी) पदों हेतु निकली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 650+ वेकेंसी, 15 जून के पहले करें आवेदन
दिल्ली में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां, ऑर्डनेन्स फैक्ट्री सहित अन्य संस्थानों में निकले 5100+ पद
ग्रेजुएट (BA, BSc, BCom) जॉब्स: रेलवे, MP व्यपाम, लोक सेवा आयोग, शिक्षा निदेशालय, आर्मी में भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation