सशस्त्र सीमा बल (SSB), गृह मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर) ने रोजगार समाचार पत्र (29 अगस्त 2020 से 04 सितंबर तक) में एवं अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉन्स्टेबल के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है. SSB कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2020 से शुरू कर दिया गया है. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार SSB कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए SSB की आधिकारिक वेबसाइट - ssbrectt.gov.in पर 27 सितंबर 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
SSB कांस्टेबल आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2020 है.
महत्वपूर्ण तिथि:
- SSB कांस्टेबलकेलिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 29 अगस्त 2020
- SSB कांस्टेबलकेलिए आवेदन करने की अंतिम तिथि - 27 सितंबर 2020
SSB रिक्ति विवरण:
कांस्टेबल - 1522 पद
पद का नाम
कुल-
कांस्टेबल (ड्राइवर) ( केवल पुरुष के लिए) - 574
कांस्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट) - 21
कांस्टेबल (वेटरनरी) - 161
कांस्टेबल (आया) ( केवल महिला के लिए) - 05
कांस्टेबल (कारपेंटर) - 03
कांस्टेबल (प्लम्बर) - 01
कांस्टेबल (पेंटर) -12
कांस्टेबल (टेलर) -20
कांस्टेबल (कॉबलर) -20
कांस्टेबल (गार्डनर) - 09
कांस्टेबल (कुक) पुरुष - 232
कांस्टेबल (कुक) महिला - 26
कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष - 92
कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला -28
कांस्टेबल (बार्बर) पुरुष - 75
कांस्टेबल (बार्बर) महिला - 12
कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष - 89
कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला - 28
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) पुरुष - 101
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) महिला - 12
कांस्टेबल (वेटर) पुरुष -1
कुल - 1522
SSB कांस्टेबल वेतन:
लेवल 3 - 21,700/-69,100/-रूपए.
SSB कांस्टेबल पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
- कांस्टेबल(ड्राइवर) - किसीमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष तथा कैंडिडेट्स के पास वैलिड हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है.
- कांस्टेबल(लैबअसिस्टेंट) - साइंस से 10वीं पास तथा कैंडिडेट को लैब असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- कांस्टेबल(वेटेनरी) - किसीमान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मुख्य विषय के रूप में विज्ञान के साथ 10वीं या मैट्रिक परीक्षा पास.
- कांस्टेबल(आया) - विज्ञानविषय के साथ 10 वीं और रेड क्रॉस सोसाइटी से फर्स्ट ऐड एग्जाम (प्राथमिक चिकित्सा परीक्षा) पास सर्टिफिकेट या एक प्रशिक्षित (ट्रेन्ड) दाई और संबंधित क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- कांस्टेबल(कारपेंटर, प्लम्बर, पेंटरऔर अन्य) - मैट्रिक या समकक्ष और संबंधित ट्रेड में दो साल का कार्य अनुभव या एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स या आईटीआई में दो साल का डिप्लोमा और ट्रेड टेस्ट उत्तीर्ण होना आवश्यक.
SSB कांस्टेबल आयु सीमा:
- कांस्टेबल(ड्राइवर) - 21 से27 वर्ष
- कांस्टेबल(लैबअसिस्टेंट) - 18 से 25 वर्ष
- कांस्टेबल(वेटेनरी) - 18 से25 वर्ष
- कांस्टेबल(आया) - 18 से25 वर्ष
- कांस्टेबल(कारपेंटर, प्लम्बर, पेंटर) - 18 से25 वर्ष
- कांस्टेबल(अन्य) - 18 से23 वर्ष
SSB कांस्टेबल चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन और स्किल टेस्ट, विस्तृत मेडिकल टेस्ट, रिव्यु मेडिकल एग्जाम और फाइनल सिलेक्शन पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
BPSC भर्ती 2020: 111 HOD इंजीनियरिंग पदों की वेकेंसी के लिए bpsc.bih.nic.in पर करें आवेदन
NHM, पुलवामा भर्ती 2020: 18 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
ONGC भर्ती 2020: 81 डॉक्टर की वेकेंसी के लिए ongcindia.com पर करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
SSB कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार केवल SSB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssbrectt.gov.in/ पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
आवेदन शुल्क:
- जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी- 100 / - रूपए.
- एससी, एसटी, भूतपूर्वसैनिकऔर महिला उम्मीदवार - कोई शुल्क नहीं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation