ओएनजीसी डॉक्टर भर्ती 2020: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने फील्ड मेडिकल ऑफिसर (FMO), जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, विजिटिंग स्पेशलिस्ट, मुंबई, पनवेल, न्हावा, उरण और गोवा में होम्योपैथी डॉक्टरों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 1 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- ऑनलाइनआवेदनजमा करने की प्रारम्भिक तिथि : 26 अगस्त 2020
- ऑनलाइनआवेदनजमा करने की अंतिम तिथि: 1 सितंबर 2020
- साक्षात्कारकीतिथि: उम्मीदवारों को ई-मेल / एसएमएस के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा.
ओएनजीसी डॉक्टर भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
फील्ड मेडिकल ऑफिसर (FMO) - 61 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 8 पद
मेडिकल ऑफिसर - 1 पद
फिजिशियन- 02 पद
पेडियाट्रिशियन - 2 पद
जनरल सर्जन - 1 पद
पैथोलॉजिस्ट - 1 पद
आर्थोपेडिक - 1 पद
गायनेकोलोगिस्ट - 1 पद
होम्योपैथी - 3 पद
एफएमओ, जीडीएमओ, एमओ और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
- फील्डमेडिकलऑफिसर (FMO), जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर - बैचलर ऑफ मेडिसिन & बैचलर ऑफ सर्जरी (M.B.B.S.).
- मेडिकलऑफिसर, फिजिशियन, पेडियाट्रिशियन, जनरलसर्जन, पैथोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, गायनेकोलोगिस्ट - प्रासंगिक अनुशासन में एमडी / एमएस.
- होम्योपैथी- बैचलरऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (B.H.M.S.) (महाराष्ट्र होम्योपैथी परिषद के साथ पंजीकृत)
एफएमओ, जीडीएमओ, एमओ और अन्य पदों के लिए आयु सीमा:
- फील्डमेडिकलऑफिसर (ऑफशोर), पुरुष उम्मीदवार - 60 वर्ष
- फील्डमेडिकलऑफिसर (ऑफशोर), महिला उम्मीदवार - 45 वर्ष
- फील्डमेडिकलऑफिसर (ऑनशोर) - गोवा - कोई आयु सीमा नहीं.
एफएमओ, जीडीएमओ, एमओ और अन्य पदों के लिए वेतनमान:
- फील्डमेडिकलऑफिसर (एफएमओ) - 75,000 / - रूपए.
- जनरलड्यूटीमेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर - 72,000 / - रूपए.
- फिजिशियन, पेडियाट्रिशियन, जनरलसर्जन(स्पेशलिस्ट), पैथोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, गायनेकोलोगिस्ट (विजिटिंग डॉक्टर) - 2000 / - रूपए. प्रति 2 घंटे की विजिट
- होम्योपैथी- 31400 / - रूपए.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | Download ONGC Recruitment 2020 Notification PDF Here Download Official Notification PDF Here |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
ओएनजीसी डॉक्टर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करने के लिए www.ongcindia.com पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन साईट 26 अगस्त 2020 से 01 सितंबर 2020 तक खुला रहेगा. उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर जा सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation