तेलंगाना लोक सेवा आयोग शिक्षक के 7306 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी करने वाली है. शिक्षक के 7306 पदों में से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी), पीजी टीचर, फिजिकल एजुकेशन टीचर(पेट), आर्ट टीचर, म्यूजिक टीचर, फिजिकल डायरेक्टर(स्कूल), क्राफ्ट टीचर, स्टाफ नर्स एवं लाइब्रेरियन(स्कूल्स) के पद शामिल हैं.
सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार तेलंगाना लोक सेवा आयोग उपर उल्लिखित 7306 शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए 3 मार्च तक आवेदन आमंत्रित करेगा. मिली जानकारी के अनुसार संभावित पद इस प्रकार है-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी)- 4362 पद
पीजी टीचर- 921 पद
फिजिकल एजुकेशन टीचर(पेट)- 616
आर्ट टीचर- 372 पद
म्यूजिक टीचर- 197 पद
फिजिकल डायरेक्टर(स्कूल्स)- 06 पद
क्राफ्ट टीचर- 43 पद
स्टाफ नर्स- 533 पद
लाइब्रेरियन(स्कूल्स)- 256 पद
उम्मीदवार जिनके पास पद से सम्बंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड की डिग्री है वे इन पदों हेतु आवेदन के लिए योग्य हैं. शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा से सम्बंधित अन्य जानकारी आयोग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जाने वाले अधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त की जा सकेगी. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयनित उम्मीदवारों का अनंतिम रूप से चयन स्क्रीनिंग टेस्ट एवं कंप्यूटर आधारित जाँच परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
इस प्रकार शैक्षणिक जॉब्स की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. जो उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हों वे दिए गए समय के अंदर इन पदों के लिए आवश्य आवेदन करें.
---
अन्य टीचर भर्ती
25200+ टीचर जॉब्स: TGT, PGT, PRT, फिजिकल एजूकेश टीचर, सहायक टीचर, आर्ट, कंप्यूटर, प्रेप टीचर के पद
जेएसएससी: ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के 17000+ पदों के लिए सीजीटीटीसीई 2016 हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
असिस्टेंट टीचर की 1335 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
---
टीचिंग कैरियर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation