टीचर की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के 17000+ पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर प्रतियोगी परीक्षा (सीजीटीटीसीई) 2016 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को अब बढा दिया है. अब इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 मार्च 20 17 के बजाय 25 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. उक्त परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब आवेदन शुल्क अब 2 मई, 2017 तक जमा कर सकते हैं. अगर अभी तक आपने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया था तो अभी भी आपके लिए अवसर उपलब्ध है.
महत्वपूर्ण तिथि:
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 6 फरवरी, 2017 को सुबह 11 बजे से
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 मार्च, 2017 को शाम 5 बजे से बढ़ाकर अब 25 अप्रैल, 2017 हो गई है.
- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मार्च, 2017 को शाम 5 बजे तक से बढ़ाकर अब 2 मई, 2017 हो गई है.
पदों का विवरण:
• कुल पद: 17000+ पद
(उम्मीदवार विषयवार रिक्त पदों का विवरण और सभी अरक्षित श्रेणियों हेतु पदों के आबंटन का विवरण नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.)
ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और बीएड की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के पदों के लिए वेतनमान:
- सभी विषय के ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर: रु.9300-34800/- + 4600 ग्रेड वेतन
- संगीत के ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर: रु.9300-34800/- + 4200 ग्रेड वेतन
ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के पदों के लिए आयु सीमा (1.1.2016 को):
21 – 40 वर्ष (सभी आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.)
ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उनके प्रदर्शन और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा.
ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के पदों के लिए आवेदन शुल्क:
•सामान्य/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ पिछड़ा वर्ग – रु. 460/-
• झारखंड राज्य के एससी/ एसटी उम्मीदवार – रु. 115/-
ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2017 तक इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोट: उक्त परीक्षा से संबंधित सभी सूचनायें आयोग की वेबसाइट पर दी जायेंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation