भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने डायरेक्ट जेटीओ (टी) जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 2510 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन गेट 2017 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार 06 अप्रैल 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवारों को बीई / बीटेक या टेलिकॉम / इलेक्ट्रॉनिक्स / रेडियो / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / इनफार्मेशन टेक्नोलोजी / इंस्ट्रुमेंटेशन में इंजीनियरिंग या एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) / एमएससी (कंप्यूटर विज्ञान) या समकक्ष होना चाहिए.
इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास मान्य गेट पंजीकरण आईडी होना चाहिए अर्थात गेट के पेपर कोड के चयनित विषयों से एक पेपर चुनने के लिए, अर्थात सी एस/ईएसई / ईसी / ईई /आईएन (विवरण के लिए www.gate.iitr.ernet.in पर विजिट करें.)
पात्र उम्मीदवार बीएसएनएल पोर्टल www.externalexam.bsnl.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च 2017 से 06 अप्रैल 2017 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
- पंजीकरण आरंभ होने की तिथि : 06 मार्च 2017
- पंजीकरण समाप्ति की तिथि: 06 अप्रैल 2017
रिक्ति विवरण:
• पद का नाम: जूनियर टेलीकॉम अधिकारी (जेटीओ)
• पदों की संख्या- 2510
आयु सीमा: 18-30 साल
----
अन्य भर्तियां
भारतीय डाक विभाग में 5144 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ; पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट सहित अन्य पद
स्नातक के लिए 4000+ सरकारी नौकरी; CRPF, AIIMS, बैंक सहित अन्य संगठनों में वेकेंसी
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
मिनिस्ट्री जॉब्स मार्च 2017; कई मंत्रालयों ने निकाली विभिन्न रिक्तियां, करें शीघ्र आवेदन
बैंक जॉब्स मार्च 2017: केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिम सहित अन्य बैंकों में करें आवेदन
600+ नौकरियां; एयर फोर्स, नेवी, आर्मी और CRPF में भर्ती जारी, करें शीघ्र आवेदन
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation