THDC भर्ती 2020: THDC इंडिया लिमिटेड ने आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2020
THDC भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 30 पद
स्टेनोग्राफर / सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 30 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - 15 पद
फिटर - 10 पद
इलेक्ट्रीशियन - 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 5 पद
THDC भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से आईटीआई के साथ 10वीं उत्तीर्ण योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
THDC भर्ती 2020 आयु सीमा - 18 से 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
इसे भी पढ़ें-
असम PSC भर्ती 2020: 331 पदों की वेकेंसी के लिए apsc.nic.in पर करें आवेदन
पंजाब शिक्षा विभाग भर्ती 2020: 178 सीनियर रेजिडेंट पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GSPHC भर्ती 2020: 41 बेस सिविल इंजीनियर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
THDC भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवारों को THDCIL के वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन प्रारूप को डाउनलोड कर सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र कार्मिक अधिकारी THDC इंडिया लिमिटेड भागीरथी भवन प्रगतिपुरम, बाइ-पास रोड ऋषिकेश -249201 के पते पर भेजने होंगें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation