आजकल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम्स की तरह ही आर्ट्स स्ट्रीम में भी ढेरों आकर्षक करियर ऑप्शन्स आपके लिए उपलब्ध हैं, इसलिए, अब आर्ट्स स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स ने भी आर्ट्स को एक बढ़िया करियर ऑप्शन के तौर पर देखना शुरू कर दिया है. अब अनेक टैलेंटेड स्टूडेंट्स भी आर्ट्स की विभिन्न फ़ील्ड्स को आकर्षक करियर ऑप्शन के तौर पर देख रहे हैं. लेकिन, कई स्टूडेंट्स को अभी उन करियर ऑप्शन्स के बारे में अच्छी तरह पता नहीं है जो किसी आर्ट्स और ह्यूमेनिटीज के स्टूडेंट के लिए उपलब्ध हैं. इसलिये, इस आर्टिकल में हिस्ट्री ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन्स की महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं. अगर आप एक हिस्ट्री ग्रेजुएट हैं तो इस आर्टिकल को बड़े गौर से पढ़कर आप अपने लिए एक सूटेबल करियर ऑप्शन का चयन कर सकते हैं जैसेकि:
जर्नलिज्म में करियर स्कोप
हालांकि जर्नलिज्म में अपना करियर बनाने के लिए आपको कोई विशेष कोर्स करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन, हिस्ट्री में कोर्स करने पर आपके लिए यह पेशा अपनाना काफी आसान हो जाता है. यह कोर्स आपके लिए इस पेशे को इसलिये आसान बना सकता है क्योंकि हिस्ट्री पढ़ने वाले छात्र पहले की घटनाओं से अच्छी तरह परिचित होते हैं और वर्तमान घटनाक्रम के साथ पूर्व की घटनाओं के संबंध का विश्लेषण करना उन छात्रों के लिए काफी आसान होता है. हिस्ट्री में ग्रेजुएशन करने के बाद आप आसानी से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं और अपनी पसंद के किसी भी मीडियम जैसेकि प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं. जर्नलिस्ट्स को न्यूज़ एकत्रित करने, तैयार करने, न्यूज़ का मूल्यांकन करने और जन-साधारण को सूचना और जानकारी देने का काम सौंपा जाता है. कोई भी व्यक्ति सूचना देने के अन्य साधनों जैसे ईमेल, ट्वीट्स, एडवरटोरिल्स, ओपिनियन्स, प्रोपेगंडाज आदि से जर्नलिज्म को आसानी से अलग कर सकता है. जर्नलिज्म राइटिंग में कुछ खास विशेषताएं होती हैं जो इसे राइटिंग के अन्य क्षेत्रों से अलग करती हैं. जर्नलिज्म अपने रीडर्स या व्यूअर्स को ऐसी जानकारी प्रदान करते हैं जो तथ्यात्मक और वास्तविक होती है और अपने रीडर्स या व्यूअर्स को उचित निर्णय लेने में मदद कर सकती है. इसके अलावा, एक जर्नलिस्ट को लगातार जनता का विश्वास हासिल करने का प्रयास करना चाहिए और लोगों को वास्तविक, सटीक और मूल्यवान जानकारी तथा न्यूज़ उपलब्ध करवानी चाहिए.
म्यूजियम क्यूरेटर का पेशा है विशेष ऑप्शन
एक म्यूजियम क्यूरेटर या गैलरी क्यूरेटर के रूप में आप किसी म्यूजियम में कलाओं और कलाकृतियों के संग्रह के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे. क्यूरेटर प्रदर्शन योग्य कलात्मक वस्तुओं के साथ ही ऐतिहासिक या वैज्ञानिक महत्व की अन्य वस्तुओं का संग्रह और देखभाल करते हैं. वे आम तौर पर जनता को शिक्षित करने के उद्देश्य से नए आर्टवर्क्स का अधिग्रहण भी करते हैं. इसके अलावा वे विजिटर्स को म्यूजियम में प्रदर्शित डिज़ाइन्स के बारे में जानकारी भी देते हैं. क्यूरेटर की भूमिका कभी-कभी एक प्रबंधक के समान हो जाती है, क्योंकि इसमें सार्वजनिक संबंध कायम करने, धन उगाहने, मार्केटिंग और एजुकेशनल प्रोग्राम्स का आयोजन करना भी शामिल होता है. वे शेयरहोल्डर्स के साथ संबंध बनाने और सामुदायिक संपर्क कायम करने, बजट तैयार करने और गैलरी कर्मचारियों के संबंध में व्यवस्था करने के लिए भी ज़िम्मेदार होते हैं.
आर्ट रिस्टोर्र के तौर पर भी हैं काफी संभावनाएं
एक आर्ट रिस्टोर्र की जॉब के लिए आपको किसी संबंधित क्षेत्र जैसे आर्ट’स हिस्ट्री, स्टूडियो आर्ट या आर्कियोलोजी में ग्रेजुएशन की डिग्री की आवश्यकता होती है. इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए इस क्षेत्र से संबंधित इंटर्नशिप्स और काम करने का पूर्व-अनुभव काफी फायदेमंद होता है क्योंकि आर्ट रेस्टोरेशन में ग्रेजुएशन कोर्सेज और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स बहुत सीमित संख्या में उपलब्ध हैं. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, आर्ट रेस्टोरेशन में क्षतिग्रस्त या खराब कलाकृतियों को सावधानी पूर्वक दुबारा से बनाना शामिल है ताकि वे अपने मूल रूप के करीब दिख सकें. रेस्टोरेशन का कार्य संरक्षण प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा माना जाता है. इसलिये यह आर्ट रिस्टोर्र को सौंपा गया एक बहुत महत्वपूर्ण काम है. कला संरक्षण के किसी ट्रेनिंग प्रोग्राम में आमतौर पर रेस्टोरेशन की तकनीक शामिल होती है. इस करियर को शुरू करने के लिए स्टूडियो आर्ट, एंथ्रोपोलॉजी, आर्ट’स हिस्ट्री या किसी समान विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री जरुरी होती है.
लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में भी मिल सकता है बढ़िया अवसर
लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस एक ऐसा पेशा है जिसे वे लोग अपनाते हैं जो विश्व में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं. ये लोग अपने पेशे से बहुत खुश रहते हैं. इसके अलावा, एक लाइब्रेरियन का काम लोगों और इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के बीच मौजूद गैप को खत्म करना होता है. लाइब्रेरियन्स और इनफार्मेशन प्रोफेशनल्स के प्रमुख काम हैं:
- ज्ञान-संगठन सिस्टम्स को तैयार करना और विकसित करना.
- रीडर के सलाहकार संबंधी संसाधन जुटाकर युवा छात्रों को आजीवन पढ़ने और सीखने के लिए प्रेरित करना.
- स्कॉलर्स को उनके थीसिस और रिसर्च के लिए आर्काइवल और अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों की तलाश करने में मदद करना.
- पारिवारिक और पर्सनल ऐमरजेंसी में सहायता के सोर्सेज की पहचान करने में मदद करना.
- किसी ऐमरजेंसी की स्थिति में डॉक्टरों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी तुरंत ढूंढने में मदद करना.
हिस्ट्री ग्रेजुएट्स के लिए कुछ अन्य बेहतरीन करियर ऑप्शन्स की लिस्ट
- आर्कियोलोजिस्ट
- सिविल सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर
- एकेडमिक रिसर्चर
- आर्किविस्ट
- हेरिटेज मैनेजर
- हिस्ट्री टीचर/ लेक्चरर/ प्रोफेसर/ रीडर
- हिस्टोरिकल ऑथर
यदि आपको अपने देश और विदेश की विभिन्न घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का शौक है तो हिस्ट्री उच्च शिक्षा के लिए एक बहुत ही रोचक विषय हो सकता है. हिस्ट्री पढ़ने से छात्रों को विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक पहलुओं के अलावा, प्राचीन, मध्यकालीन और समकालीन भारत के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिलती है. यदि आप हिस्ट्री पढ़ने में काफी इंटरेस्ट लेते हैं तो उक्त करियर विकल्प आपके लिए बहुत अच्छे हैं क्योंकि इन पेशों को अपनाकर आप हमेशा ‘हिस्ट्री’ से संबद्ध रह सकते हैं.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation