देश-दुनिया के अनेक स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स जर्नलिज्म में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं. आजकल सोशल मीडिया का दिन-रात भरपूर इस्तेमाल होने के बावजूद लोगों के दिलो-दिमाग से जर्नलिज्म का क्रेज़ कम नहीं हुआ है. अगर आप भी एक ऐसे ही स्टूडेंट या पेशेवर हैं जो जर्नलिज्म में अपना करियर बनाना चाहते हैं या फिर, आप एक जर्नलिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू कर चुके हैं तो भी, इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन जर्नलिज्म कोर्सेज की जानकारी पेश कर रहे हैं ताकि आप इन कोर्सेज में से अपने लिसे सबसे सूटेबल कोर्स ज्वाइन करके जर्नलिज्म की फील्ड में अपनी एकेडमिक क्वालिफिकेशन्स बढ़ाने के साथ-साथ वर्किंग स्किल्स को निखार सकें.....तो फिर, आइये यह आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में अधिक जानकारी हासिल करें:
एलिसन पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन जर्नलिज्म कोर्सेज
जर्नलिज्म पर एलिसन के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज करने के बाद आप अपनी जर्नलिज्म फील्ड में माहिर हो जायेंगे और आजकल मास मीडिया की पावर को बखूबी इस्तेमाल कर सकेंगे. इन दिनों हम अपनी डेली लाइफ में मीडिया के प्रभाव को साफ़ तौर पर महसूस कर सकते हैं. एलिसन के ये कोर्सेज करने के बाद आप राइटिंग के विभिन्न स्टाइल्स, प्रोफेशनल एडिटिंग और पब्लिशिंग के बारे में अच्छी जानकारी हासिल कर लेंगे. एलिसन पर निम्नलिखित प्रमुख फ्री ऑनलाइन जर्नलिज्म कोर्सेज आपके लिए उपलब्ध हैं:
- इंट्रोडक्शन टू जर्नलिज्म
- इंट्रोडक्शन टू मीडिया एंड कल्चर
- जर्नलिज्म - डिप्लोमा
- जर्नलिज्म एंड प्रिंट मीडिया
- जर्नलिज्म इन डिजिटल एज
- डाटा जर्नलिज्म एंड मीडिया स्टैंडर्ड्स
- राइटिंग फॉर योर रीडर्स
- इंट्रोडक्शन टू मीडिया एंड कल्चर
- मीडिया, सोसाइटी एंड कल्चर
- मीडिया स्टडीज़ - डिप्लोमा
- मीडिया स्टडीज़ - प्रिंट एंड पब्लिशिंग मीडिया
- मीडिया स्टडीज़ - एंटरटेनमेंट एंड ब्रॉडकास्ट मीडिया
कोर्सेरा पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन जर्नलिज्म कोर्सेज
कोर्सेरा पर आपके लिए उपलब्ध फ्री ऑनलाइन जर्नलिज्म कोर्सेज करने पर आप देश-दुनिया के संदर्भ में जर्नलिज्म को समझ सकेंगे. न्यूज़ गेदरिंग प्रोसेस के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज और एथिकल स्टैंडर्ड्स को सीखकर उनका बखूबी इस्तेमाल कर सकेंगे. आप सोसाइटी पर जर्नलिज्म के अच्छे-बुरे प्रभावों को भी समझ सकेंगे और जर्नलिज्म के साथ ही मीडिया लाइन में अपना करियर निखार सकेंगे. ये कोर्सेज करने के बाद आप जर्नलिस्टिक पोर्टफोलियो प्रोसेस के साथ ही प्रोफेशनल तरीके से रिपोर्ट रिपोर्ट तैयार करना भी सीख लेंगे. कोर्सेरा पर आपके लिए निम्नलिखित फ्री ऑफ़ कॉस्ट जर्नलिज्म कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- बिकम ए जर्नलिस्ट: रिपोर्ट दी न्यूज़ - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- इंग्लिश फॉर जर्नलिज्म - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- इंग्लिश फॉर मीडिया लिटरेसी - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- गुड विद वर्ड्स: राइटिंग एंड एडिटिंग - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- जर्नलिज्म, दी फ्यूचर एंड यू: मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- विजुअलाइजेशन फॉर डाटा जर्नलिज्म - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- गेदरिंग एंड देवेलोपिंग दी न्यूज़ - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- व्हाट इज़ न्यूज़? - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- ट्रांसमीडिया स्टोरीटेलिंग - न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी
एड्क्स पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन जर्नलिज्म कोर्सेज
एड्क्स पर विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ - मिशिगन यूनिवर्सिटी, यूसी बर्कले, कोलंबिया यूनिवर्सिटी और डेविडसन कॉलेज आपके लिए फ्री ऑनलाइन जर्नलिज्म कोर्सेज ऑफर कर रही हैं. यहां आपके लिए इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म के साथ ही सोशल चेंज और जर्नलिज्म के प्रभाव के संदर्भ में बेहतरीन जानकारी उपलब्ध है. एड्क्स पर आपके लिए उपलब्ध प्रमुख फ्री ऑनलाइन जर्नलिज्म कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- एक्टिविज्म एंड सिटीजन जर्नलिज्म थ्रू मीडिया
- इंग्लिश फॉर जर्नलिस्ट्स: पार्ट I
- इंग्लिश फॉर जर्नलिस्ट्स: पार्ट II
आइये अब 2 खास फ्री ऑनलाइन जर्नलिज्म कोर्सेज के बारे में और जानकारी हासिल करें:
-
विजुअलाइजेशन फॉर डाटा जर्नलिज्म - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
यह कोर्स कोर्सेरा पर आपके लिए फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध है जिसके तहत आप विभिन्न न्यूज़ के लिए डाटा विजुअल्स तैयार करने में सक्षम बन जायेंगे. रिसर्च और इनफॉर्मेशन साइंसेज में विश्व में बेहतरीन, इलेनॉइस यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किये जा रहे इस कोर्सेज में आपको डाटा के विजुअल प्रेजेंटेशन के साथ ही जर्नलिज्म की फील्ड में डाटा विजुअलाइजेशन के सटीक इस्तेमाल के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी और योग्यता हासिल हो जायेगी.
-
एक्टिविज्म एंड सिटीजन जर्नलिज्म थ्रू मीडिया
यह कोर्स आपके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ द विटवाटरस्रांड ऑफर कर रही है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप न्यूज़ स्टोरी तैयार करने में माहिर हो जायेंगे और रेडियो, प्रिंट और सोशल मीडिया को अपने पेशेवर उद्देश्य के मुताबिक इस्तेमाल करना सीख लेंगे. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप खुद को एक जर्नलिस्ट के तौर पर विशेष पहचान दिलवाने के साथ ही अपने न्यूज़ कैंपेन के समाज पर अच्छे-बुरे असर की भी जांच-पड़ताल करने में सक्षम बन जायेंगे.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
सूटेबल टॉप जर्नलिज्म स्पेशलाइजेशन कोर्स करके बनें कामयाब जर्नलिस्ट
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है बेहतरीन करियर विकल्प
Comments
All Comments (0)
Join the conversation