लाइब्रेरी साइंस अर्थात लाइब्रेरी स्टडीज या लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस एक अंतःविषय या बहुविषयी फील्ड है जिसके तहत लाइब्रेरी से संबद्ध प्रैक्टिसेज, स्वरुप, मैनेजमेंट टूल्स, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और अन्य संबद्ध फ़ील्ड्स के साथ ही इनफॉर्मेशन रिसोर्सेज के कलेक्शन, ऑर्गेनाइजेशन, प्रिजर्वेशन के साथ इसके प्रचार और इनफॉर्मेशन की पोलिटिकल-इकॉनमी को भी शामिल किया जाता है. हमारे देश में आज भी लाइब्रेरियन की जॉब के लिए बहुत ज्यादा टफ कॉम्पीटीशन नहीं है. इसी तरह, किसी लाइब्रेरी में एक लाइब्रेरियन की जॉब ज्वाइन करने पर आप अपने पुस्तक प्रेम को कायम रखने के साथ-साथ कुछ समय निकालकर देश-दुनिया की मनचाही किताबें भी आसानी से पढ़ सकते हैं. इस आर्टिकल में हम लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस के कोर्स के साथ ही इससे संबंधित विभिन्न करियर ऑप्शन्स और करियर स्कोप की सटीक जानकारी आपके लिए पेश कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:

लाइब्रेरियन के पेशे के लिए जरुरी बातें
- यह पेशा अपनाने से पहले स्टूडेंट्स को इस फील्ड में रिसर्च करके काफी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (बीलिब)/ पोस्ट ग्रेजुएशन (एमलिब) की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए.
- हायर स्टडीज और रिसर्च फील्ड के लिए स्टूडेंट्स लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
- किसी पब्लिक/ प्राइवेट लाइब्रेरी में जॉब करें.
लाइब्रेरियन के लिए जरुरी क्वालिफिकेशन
इस पेशे के लिए ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टोरल लेवल पर बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस या बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (बी-लिब. या बीएलआईएस) कोर्स, मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस (एम-लिब.) या मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एमएलआईएस) तथा संबद्ध फील्ड में पीएचडी का डिग्री कोर्स है. हमारे देश में विभिन्न यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स एंट्रेंस एग्जाम लेकर स्टूडेंट्स को विभिन्न लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में कोर्सेज में एडमिशन देते हैं.
स्टूडेंट्स अपनी 12 वीं क्लास किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से पास करने के बाद लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. इस डिप्लोमा कोर्स के बाद स्टूडेंट्स एक लाइब्रेरी असिस्टेंट के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं.
यूजीसी – नेट एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स से संबद्ध यूजीसी – नेट एग्जाम आयोजित करती है और सफल कैंडिडेट्स यूजीसी – नेट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद देश के प्रसिद्ध कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में जॉब्स कर सकते हैं तथा विभिन्न पीएसयूज तथा अन्य संगठनों में बढ़िया सैलरी पैकेज पर इस फील्ड से संबद्ध जॉब्स कर सकते हैं.
भारत की इन यूनिवर्सिटीज से करें लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस का कोर्स
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- बैंगलोर यूनिवर्सिटी
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- गौहाटी यूनिवर्सिटी
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
- जादवपुर यूनिवर्सिटी
- उत्तर-पूर्वी हिल यूनिवर्सिटी
- रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी
- टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी
- मैसूर यूनिवर्सिटी
- विद्यासागर यूनिवर्सिटी
लाइब्रेरियन के कोर्स की अवधि और जॉब प्रोफाइल
किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने में करीबन 5-6 वर्ष का समय लगता है.
कोई भी लाइब्रेरियन किसी पब्लिक लाइब्रेरी, स्कूल लाइब्रेरी, कॉलेज लाइब्रेरी, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी या केंद एवं राज्यों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में किसी सरकारी लाइब्रेरी में जॉब कर सकता है. कुछ बड़े कॉर्पोरेट हाउसेज और कंपनियां भी अपने डॉक्यूमेंट्स और कंपनी से संबद्ध लिटरेचर की व्यवस्था के लिए अपने ऑफिस में लाइब्रेरियन को हायर करते हैं.
लाइब्रेरियन के प्रमुख कार्य
- अपने पैट्रन्स और कस्टमर्स की रिसोर्सेज प्राप्त करने और बुक्स लोकेट करने में मदद करना.
- लाइब्रेरी से संबद्ध मटिरियल्स को सेलेक्ट करना, प्राप्त करना, कैटेलॉग तैयार करना, क्लासीफाई, सर्क्युलेट और मेन्टेन रखने से संबद्ध सभी काम.
- लाइब्रेरी के अंदर और बाहर जाने वाली बुक्स की जांच करना.
- लाइब्रेरी रिसोर्सेज को सेलेक्ट करना, प्राप्त करना, कैटेलॉग तैयार करना, क्लासीफाई करने का काम.
- रीडर्स की प्रश्नों के संतोषजनक जवाब देना.
- आज के जमाने की मॉडर्न लाइब्रेरीज में लाइब्रेरी सिस्टम्स और स्पेशलिस्ट कंप्यूटर एप्लीकेशन्स का उचित इस्तेमाल करना.
- रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग और/ या सुपरवाइजरी ड्यूटीज सहित स्टाफ मैनेजमेंट का काम.
- डिपार्टमेंटल एकेडेमिक स्टाफ, बाहरी संगठनों और सप्लायर्स के साथ संपर्क कायम करना.
- यूजर्स के विशेष ग्रुप्स जैसेकि, स्टाफ, पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स, डिसेबल्ड स्टूडेंट्स आदि की जरूरतों को पूरा करने के लिए लाइब्रेरी सर्विसेज की व्यवस्था करना.
- बजट और रिसोर्सेज को मैनेज करने से संबद्ध सभी काम करना.
- इंडिपेंडेंट रिसर्च और लर्निंग में सहयोग देने का काम.
- आईटी फैसिलिटीज की व्यवस्था करना.
- रीडर्स को लिटरेचर सर्चेज में सहायता देने का काम.
- यूजर्स के लिए लाइब्रेरी रिसोर्सेज की निरंतर उपयुक्त व्यवस्था करना.
- विभिन्न लाइब्रेरीज और कॉलेज-कैंपसेज में काम के संबंध में ट्रेवलिंग.
लाइब्रेरियन के काम के घंटे
हमारे देश की विभिन्न लाइब्रेरीज में आमतौर पर किसी लाइब्रेरियन के कामकाजी घंटे हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होते हैं. कुछ लाइब्रेरीज शाम, सप्ताहांत और कभी-कभी 24 घंटे के आधार पर भी खुली रहती हैं. इसके बावजूद, हरेक लाइब्रेरी या संगठन में मिलजुल कर काम करने और लचीले कामकाजी घंटों के लिए गुंजाइश होती है.
लाइब्रेरियन के पेशे में संभावना
एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2016 – 2026 तक लाइब्रेरियन्स के रोज़गार में संभावित 9% विकास की गुंजाइश है. इसलिए देश की विभिन्न लाइब्रेरीज को मैनेज करने के लिए निरंतर लाइब्रेरियन्स की आवश्यकता रहेगी.
भारत में लाइब्रेरियन का सैलरी पैकेज
हमारे देश में आमतौर पर किसी लाइब्रेरियन को लगभग रुपये 105,439 - 505,992/- (नकद बोनस शामिल) प्रति वर्ष सैलरी मिलती है और पेड हॉलिडेज तथा पेड सिक लीव्स आदि जैसे अन्य लाभ भी दिए जाते हैं. इस पेशे में कार्य अनुभव का सैलरी पर मॉडरेट इफ़ेक्ट ही पड़ता है.
लाइब्रेरी साइंस से संबद्ध विभिन्न जॉब ऑप्शन्स/ करियर लाइन्स
- लाइब्रेरी अटेंडेंट
- लाइब्रेरी असिस्टेंट
- सेमी-प्रोफेशनल असिस्टेंट
- जूनियर लाइब्रेरियन/ प्रोफेशनल असिस्टेंट
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन
- डिप्टी लाइब्रेरियन
- लाइब्रेरियन/ चीफ लाइब्रेरियन
- रिसर्चर/ साइंटिस्ट/ एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट
- कंसलटेंट/ रेफ़रेंस लाइब्रेरियन
- कैटलॉग/ टेक्निकल असिस्टेंट/ रिकॉर्ड्स मैनेजर
- डायरेक्टर/ सूचना केंद्र प्रमुख
- सीनियर इनफॉर्मेशन एनालिस्ट
- जूनियर इनफॉर्मेशन एनालिस्ट
- सीनियर लाइब्रेरी इनफॉर्मेशन असिस्टेंट
- लॉ लाइब्रेरियन
- इंडेक्सर
- इनफॉर्मेशन आर्किटेक्ट
- आर्किविस्ट
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
कॉलेज की टेक्स्टबुक्स खरीदने या बेचने के लिए ये हैं प्रमुख वेबसाइट्स
ये 5 प्रमुख किताबें कॉलेज स्टूडेंट की दोस्ती को बनाती हैं बहुत खास
कॉलेज स्टूडेंट्स इन किताबों को जरुर पढ़ें, होगा मनोरंजन और बढ़ेगा ज्ञान भी