कॉलेज की टेक्स्टबुक्स खरीदने या बेचने के लिए ये हैं प्रमुख वेबसाइट्स

Jun 25, 2020, 17:57 IST

बहुत बार स्टूडेंट्स कई कारणों से अपने कॉलेज के दिनों में टेक्स्ट बुक्स या अपने कोर्स से संबंधित अन्य बुक्स खरीद नहीं पाते हैं. कई बार वे अपने पिछले वर्ष की टेक्स्ट बुक्स या अन्य कोर्स बुक्स को बेचना भी चाहते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसी प्रमुख वेबसाइट्स का विवरण पेश कर रहे हैं जो आपकी बुक्स खरीदने या बेचने के लिए एक महत्त्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म के तौर पर बड़ी सहायक सिद्ध हो सकती हैं.

Borrow sell and exchange college textbooks using these 5 websites
Borrow sell and exchange college textbooks using these 5 websites

बहुत बार कॉलेज स्टूडेंट्स कई ऐसी पुस्तकें हम पढ़ना चाहते हैं जो आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं या वे बुक्स काफी महंगी होती हैं या फिर, काफी कम संख्या में प्रिंटेड होती हैं जिस वजह से हम वे किताबें पढ़ नहीं सकते हैं. लेकिन कुछ विशेष बुक वेबसाइट्स ने हमारा काम अब काफी आसान बना दिया है. दरअसल, कुछ वर्ष पहले तक हमें और आपको कम कीमत पर महंगी किताबें, टेक्स्ट बुक्स और अपने एकेडमिक कोर्स से संबंधित बुक्स खरीदने और/ या बेचने के लिए विभिन्न बुक मार्केट्स के कई चक्कर लगाने पड़ते थे. बहुत बार आप अपने कॉलेज में सीनियर्स के कमरे के बार-बार चक्कर भी लगाते रहते थे और आखिर में आपको जब यह पता चलता था कि संबद्ध सीनियर ने अपनी बुक्स आपके बजाय किसी और स्टूडेंट को दे दी हैं तो आप बहुत मायूस हो जाते थे. लेकिन अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जरुरी और महत्त्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं कि, आजकल कई ऐसी बेहतरीन वेबसाइट्स हैं जो आपको सही लोगों से संपर्क कायम करके अपनी कॉलेज टेक्स्टबुक्स उधार लेने, बेचने या खरीदने में आपकी बहुत मदद करती हैं ताकि आपको किसी किस्म की परेशानी न हो. इसलिए, इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही खास वेबसाइट्स की जरुरी जानकारी पेश कर रहे हैं जैसेकि:

स्टूडेंट डेस्क

स्टूडेंट डेस्क संचार की कमी को दूर कर रहा है और विभिन्न संस्थानों के बुक रीडर्स को आपस में जोड़ता है. पुस्तकों का पुन: उपयोग और खपत न केवल पुस्तक प्राप्त करने को किफायती बनाता है बल्कि स्थिर पर्यावरण का निर्माण करने में भी मदद करेगा. पाठ्य पुस्तकों के मामले में, हर बार जब कोई छात्र किसी पुस्तक को खरीदना चाहता है तो उसका पहला विचार यह होता है कि पहले क्यों न मैं यह किताब पुस्तकालय में तलाश करूं? यदि ऐसा नहीं हो तो छात्र के मन में दूसरा विचार यह आता है कि अगर नई पुस्तकों में समान विषयवस्तु है तो फिर मैं क्यों न यूस्ड बुक्स ही खरीद लूं? लेकिन, यूस्ड बुक्स की उपलब्धता की कमी के कारण, छात्रों को नई किताबें खरीदनी ही पड़ती हैं, जिससे हमारा काफी खर्च हो जाता है. अब पुस्तक प्रेमी जो किताब पढ़ना चाहते हैं, उन्हें वह किताब पढ़ने के लिए उस किताब को खरीदना जरुरी नहीं होगा. स्टूडेंटडेस्क.इन ऐसी पुस्तकों की एक सूची प्रदान करता है जो उपयोगकर्ता एक समुदाय के तौर पर आपस में किताबों का आदान-प्रदान करके पढ़ना चाहते हैं. पुस्तकों का पुन: उपयोग, विनिमय और आदान-प्रदान न केवल किताबें पढ़ने के लिए किफायती है बल्कि पर्यावरण का संरक्षण करने में भी इससे मदद मिलेगी.

बुक चम्स

एक प्रौद्योगिकी उद्यमी, संजय पुरी द्वारा स्थापित, बुक चम्स एक ऐसी वेबसाइट है जो इस विश्वास के साथ शुरू की गई कि यह भारतीयों को ज्ञान से सशक्त बनाने में विशेष भूमिका निभाएगी, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में, जहां लोगों के पास मोबाइल फोन तो हैं लेकिन लाइब्रेरी या बुकस्टोर्स नहीं हैं. प्रौद्योगिकी का उपयोग करके समाज को कुछ वापस देने से प्रेरित होकर, संजय पुरी पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना चाहते हैं. बुक चम्स  एक ईबुक रिपॉजिटरी है और इसका लक्ष्य डिजिटल माध्यम से भारत में शिक्षा और पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देना है.

यह मंच पुस्तकें और ईबुक्स प्रदान करता है, जिनमें से कुछ मुफ्त हैं और इसका आदर्श वाक्य 'आपकी किताबें मित्रों को एकत्रित करें, धूल नहीं' इस मंच की पहल का कारण स्पष्ट करता है. इसमें ब्लॉग और लेखक प्रोफाइल भी है. यह लेखक प्रोफाइल आपको लेखक के बीते जीवन के बारे में बताता है जैसेकि उनके जीवन में कौन-सी घटनाओं ने उनके लेखों को आकार दिया है. इसके अलावा, इस पृष्ठ में लेखक की पुस्तकों, ईबुक्स, वेबसाइट/ ब्लॉग, इंटरव्यू, यूट्यूब पेज, ट्विटर और फेसबुक होम पेज के लिंक के साथ ‘क्या आपको पता था’ सेक्शन है. ब्लॉक के इस सेक्शन में आप बेस्टसेलर लेखकों, समीक्षकों द्वारा ख्यातिप्राप्त लेखकों और नए लेखकों के बारे में पता कर सकते हैं.

इंडिया बुकस्टोर. नेट

इंडियाबुकस्टोर.नेट किताबों के लिए एक त्वरित और सरल सर्च इंजन है और आपको विभिन्न ऑनलाइन बुकस्टोर्स पर पुस्तकों की कीमत और उपलब्धता के बारे में पता करने में मदद करता है. इसमें अन्य पाठकों द्वारा बुक स्टोर्स की समीक्षा भी शामिल है जिससे आप किताबों को खरीदने के लिए अपना मनपसन्द ऑनलाइन बुक स्टोर चुन सकते हैं. इस वेबसाइट का अपना ब्लॉग भी है जिसमें पुस्तकों और अन्य सूचनाओं से संबद्ध कई लेख होते हैं. वे पाठकों को  लेखकों, प्रकाशकों और ऑनलाइन बुक स्टोर्स जैसे, रैंडम हाउस इंडिया, रूपा प्रकाशन, हार्पर कॉलिन्स, वेस्टलैंड, अमेज़ॅन इंडिया के बारे में जानकारी भी उपलब्ध करवाते हैं. 

बुकस्टोर नेक्स्ट डोर

कभी-कभी, कई ऐसी पुस्तकें होती हैं जिन्हें हम पढ़ना चाहते हैं, लेकिन वे किताबें आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं या फिर, काफी महंगी होती हैं या कम संख्या में उन किताबों का प्रिंट होने की वजह से हम वे किताबें पढ़ नहीं सकते हैं. लेकिन आपके इलाके के आसपास किसी व्यक्ति के पास वह पुस्तक हो सकती है और वह व्यक्ति उस किताब को पढ़ लेने के बाद अब उस किताब को किसी और व्यक्ति को देना या उस किताब को बेचना चाहता है. ये वास्तव में ऐसे ही लोगों के लिए बनी वेबसाइट है जो आपको इन लोगों से संपर्क कायम करने में मदद देती है ताकि आप ज्यादा प्रयास किए बिना और कम कीमत पर अपनी पसंदीदा किताब पाप्त कर सकें. आप ऐसे लोगों से बुकस्टोर नेक्स्ट डोर पर संपर्क कायम कर सकते हैं और अपनी पसंद की किताब कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

दूसरी तरफ, आपके पास कई ऐसी पुस्तकें हो सकती हैं जिन्हें आपने कई बार पढ़ लिया हो और शेल्फ में अधिक जगह बनाने के लिए उन किताबों को किसी को देना या बेचना चाहते हों. ऐसा भी हो सकता है कि आप अपनी रिहाइश बदल रहे हों और आप सब कुछ अपने साथ लेकर जाना नहीं चाहते हैं. आप इन पुस्तकों की लिस्ट इस साइट पर प्रदर्शित कर सकते हैं और इन किताबों को उन लोगों को बेच सकते हैं जिन्हें इन किताबों की आपसे ज़्यादा जरूरत है. चूंकि यह वेबसाइट आपको किताबें उधार भी देती है, इसलिए आप एक निर्धारित अवधि तक अपनी पसंदीदा किताबें उधार भी ले सकते हैं.

दि रीडिंग टब

दि रीडिंग टब फैमिली रीडिंग और साक्षरता के लिए किताबें एकत्रित और वितरित करता है. उनके अनुसार, बच्चों को सफल होने के लिए पढ़ने या रीडिंग करने की जरूरत है और दि रीडिंग टब के लोग इस काम के लिए दान देकर मदद करते हैं. उन्हें प्राप्त होने वाला 100 प्रतिशत धन साक्षरता की जानकारी और किताबें प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. दि रीडिंग टब अपनी किताबें जोखिम की स्थिति से गुजरने वाले पाठकों को वितरित करता है, चाहे वह कोई ऐसा बच्चा हो जिसके घर पर पढ़ने के लिए कोई किताबें नहीं है या फिर कोई ऐसे शिक्षक हों जो अपने संघर्षरत छात्रों के लिए एक क्लासरूम लाइब्रेरी का निर्माण कर रहे हों.

किताबों को खरीदने और किताबों का आदान-प्रदान करने के ये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पाठकों का सपना है. ये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स रीडर्स को किताबों की खोज, उनके आदान-प्रदान और अच्छी किताबें किफायती दामों पर खरीदने जैसे कठिन कार्य आसान बना देते हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

ये 5 प्रमुख किताबें कॉलेज स्टूडेंट की दोस्ती को बनाती हैं बहुत खास

कॉलेज स्टूडेंट्स इन किताबों को जरुर पढ़ें, होगा मनोरंजन और बढ़ेगा ज्ञान भी

इंडियन यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए कुछ खास किताबें

 

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News