अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत है तो आज घोषित लगभग 8000+ सरकारी नौकरियों की उपेक्षा काफी महंगा पड़ सकती है...जी हाँ IBPS द्वारा घोषित क्लर्क के 7883 पदों के लिए अधिसूचना जारी हो चूका है, बस आपको बिना देरी किये आवेदन कर देना है.
बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बेहद खास वेकेंसी है और आप इसके लिए अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इसके अतिरिक्त भारतीय सेना, एनआईटी, जालंधर, PGCIL सहित अन्य संगठनों ने भी आज कई पदों के लिए रिक्तियों का घोषणा किया है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने अपने सहभागी संगठनों में क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) के द्वारा किया जायेगा. योग्य उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2017 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने डिप्लोमा ट्रेनी,असिस्टेंट सहित अन्य 81 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 20 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना द्वारा मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, बिहार और झारखंड के तत्वावधान में भर्ती रैली के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और यह रैली सेना के भर्ती कार्यालय, दानापुर द्वारा 6 नवंबर, 2017 से 18 नवंबर 2017 तक आयोजित किया जाएगी. सैनिक जनरल ड्यूटी और अन्य के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रिक्त 67 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए 10 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
IBPS द्वारा 7883 क्लर्क की वेकेंसी के लिए अधिसूचना जारी, 19 बैंकों में होगी नियुक्ति
भारतीय सैनिक भर्ती रैली 2017, कालीकट में SGD और अन्य पदों के लिए 7 अक्टूबर तक करें अप्लाई
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए दानापुर कैन्ट में सैनिक भर्ती रैली 2017 का आयोजन
PGCIL में 81 डिप्लोमा ट्रेनी व अन्य पदों के लिए निकली वेकेंसी, डिप्लोमा वालों के लिए मौका
एनआईटी, जालंधर में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 67 पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation