सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है जहाँ उनके लिए 11500+ रिक्तियों की घोषणा विभिन्न संगठनों ने किया है. जी हाँ, उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट टीचर के अतिरिक्त BHEL, GAIL ने लगभग 11500+ रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है. इन पदों के लिए आप अपना आवेदन समय रहते भेज सकते हैं अन्यथा आप इतने बड़े अवसर से वंचित हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने डीएड (स्पेशल एजुकेशन) डिग्री धारी उम्मीदवारों से प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के 10000 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के अंतर्गत 31 जनवरी 2017 तक इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने तकनीकी एवं अन्य स्टाफ के 1040 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 09 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी ने विभिन्न 345 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. स्नातक स्नातकोत्तर की शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 जनवरी 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने डिप्लोमा पास उम्मीदवारों से टेक्निकल अपरेंटिस के 94 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. डिप्लोमा पास उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जहाँ भेल जैसे संगठन में इतना बड़े पैमाने पर रिक्तियों की घोषणा की गई है.
गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
10000 शिक्षकों की वेकेंसी, 31 जनवरी तक करें आवेदन
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में 1040 तकनीकी एवं अन्य स्टाफ पदों हेतु मैट्रिक पास करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation