हमारे देश में आज भी सरकारी नौकरी पाने का क्रेज़ सबसे अधिक है और भारत के यंग एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. यह भी सत्य है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा और कभी- कभी परीक्षा देने के अवसर भी सीमित होते हैं.
सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 5 जुलाई, 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे प्रमुख इस प्रकार हैं –
ONGC असम ने विभिन्न विशेषज्ञताओं में मेडिकल ऑफिसर के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 9 जुलाई 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने सुप्रिनटेन्डेंट, काउंसलर, केस वर्कर/चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर, हाउस कीपर एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, कृष्णा ने स्टाफ नर्स और एएनएम के 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 07 जुलाई 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं. CSIR - नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने साइंटिस्ट के 11 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ICAR NIVEDI ने JRF, SRF एवं प्रोजेक्ट फेलो एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए 17 जुलाई 2017 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – 5 जुलाई, 2017
ONGC असम में मेडिकल ऑफिसर की निकली है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
DCPU जगतसिंहपुर में पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों की वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 2017, स्टाफ नर्स और एएनएम के 18 पदों हेतु निकली वेकेंसी
CSIR NBRI में साइंटिस्ट पदों पर निकली है वेकेंसी, 11 अगस्त तक करें आवेदन
ICAR NIVEDI में JRF, SRF एवं प्रोजेक्ट फेलो की है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
Comments