अगर आप सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं तो तैयार हो जाइये क्योंकि आज अर्थात 27 अगस्त 2018 को देश के विभिन्न सरकारी संगठनों ने लगभग 19600+ रिक्तियों का घोषणा किया है. जी हाँ, देश के कई अग्रणी संस्थाओं जैसे हरियाणा SSC, छत्तीसगढ़ पुलिस, डायरेक्टोरेट ऑफ़ एजुकेशन, रेलवे आदि संगठनों द्वारा घोषित इन खास रिक्तियों के लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे.
आज घोषित नौकरी का खास आकर्षण है हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्रुप डी के 18218 रिक्तियों के लिए घोषणा. इसके साथ ही अन्य संगठनों द्वारा घोषित इन पदों के लिए आप आज ही आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों, बोर्ड और कारपोरेशन में रिक्त ग्रुप डी के 18218 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 18 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
पुलिस विभाग छत्तीसगढ़ ने सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य 655 पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ छत्तीसगढ़ के निवासियों से आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 16 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
डायरेक्टोरेट ऑफ़ एजुकेशन, मणिपुर ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त 413 पदों पर भर्ती के लिए मणिपुर के निवासियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 20 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कीबोर्ड/हारमोनियम प्लेयर एवं वायलिन/गिटार प्लेयर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 9 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
SSC ने निकाली ग्रुप डी के लिए 18200+ वेकेंसी; 10वीं पास करें जल्द आवेदन
एमएसईडीसीएल भर्ती 2018; इंजीनियर ट्रेनी के रिक्त 401 रिक्तियों के लिए करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation