Top 5 Sarkari Naukari-02 June 2021: VVCMC, Punjab Health Department, ECL, NHM Assam, UP Police एवं अन्य संगठनों में निकली 4000 से अधिक सरकारी नौकरियां

Jun 2, 2021, 16:48 IST

02 जून 2021 को वसई विरार सिटी नगर निगम (VVCMC), पंजाब स्वास्थ्य विभाग, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) असम, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) एवं अन्य में निकाली गई भर्ती के इस अवसर को युवा हाथ से न जाने दें और अपने सपनों को साकार करने के लिए बिना विलम्ब किए तत्काल आवेदन कर सकते हैं.

Top 5 Govt. Jobs of the Day–02 June 2021
Top 5 Govt. Jobs of the Day–02 June 2021

सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है वसई विरार सिटी नगर निगम (VVCMC), पंजाब स्वास्थ्य विभाग, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) असम, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न जीएनएम, मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट), सिक्योरिटी गार्ड, स्टाफ नर्स, सब-इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.

वसई विरार सिटी नगर निगम (VVCMC) ने मेडिकल ऑफिसर, GNM, फार्मासिस्ट, लेबोरेटरी असिस्टेंट और एक्स-रे असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

VVCMC भर्ती 2021: 440 जीएनएम, मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @vvcmc.in

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय, पंजाब सरकार ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है, इच्छुक उम्मीदवार 19 जून 2021 को आयजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. लगभग 287 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.

पंजाब स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2021: 287 मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने संगठन के मौजूदा कर्मचारियों से सिक्योरिटी गार्ड गार्ड (टी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पुरुष उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या उससे पहले ईसीएल भर्ती 2021 पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना में दिए हुए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. इसके साथ एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करने से पहले भी एक बार दोबारा पढ़ लें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटी रहने का चांस ही ना बचे. क्योंकि एक गलती की वजह से आपका आवेदन रद्द किया जा सकता हैं.

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) भर्ती 2021: 1086 सिक्योरिटी गार्ड गार्ड पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), असम ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NHM असम स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए 10 जून 2021 तक या उससे पहले nhm.assam.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

NHM, असम भर्ती 2021: 896 स्टाफ नर्स पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @nhm.assam.gov.in

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसियल), असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं.  पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूपी भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट - uppbpb.gov.in पर 01 जून  से आवेदन कर सकते हैं. यूपी पुलिस एएसआई पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है.उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. इसके साथ ही विभाग द्वारा जारी किये गये ऑफिशियल नोटिस को भी उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

Manish Malhotra is a content writer with 10+ years of experience in the education industry in digital media. He?s a graduate in arts. At jagranjosh.com, Manish creates content related to Govt Job Notifications and can be reached at manish.malhotra@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News