क्या आप अभी भी सरकारी संगठनों द्वारा अधिसूचित महत्वपूर्ण नौकरियों की तलाश में है? तो अब ख़त्म होती है तलाश की लम्हें..जी हाँ इस सप्ताह देश के महत्वपूर्ण सरकारी संगठनों द्वारा 17900+घोषित रिक्तियों के आवेदन की तिथि समाप्त होने वाली है. इतनी बड़ी संख्या में नौकरी का अवसर मिले तो निश्चय ही आपको ख़ुश होना चाहिए. अब जरुरत है बिना समय जाया किये इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि के अंदर आवेदन करें.
इस सप्ताह आपको सामान्य प्रोफाइल के जॉब्स के साथ साथ कुछ अति महत्वपूर्ण नौकरियों के लिए भी आवेदन करने का सुअवसर प्रापर हो रहा है. ओएनजीसी, न्यू इंडिया अस्यूरेन्स, MNIT, OPSC, BPSC, AAI, WAPCOS एवं अन्य महत्वपूर्ण संगठनों द्वारा जारी महत्वपूर्ण नौकरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि इस सप्ताह तक है.
अगर सरकारी संगठनों द्वारा जारी जॉब्स के प्रोफाइल की बात करें तो आपको असिस्टेंट, अप्रेंटिस, क्लर्क, नॉन-टीचिंग पद, फैकल्टी, इंजीनियरिंग एक्सपर्ट्स, सेल्समेन,वेटेरिनरी ऑफिसर, प्रोजेक्ट मैनेजर, फायरमैन जैसे पद मिल जायेंगे. उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है कि सबसे पहले पद के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को पढ़ें एवं जो पद उम्मीदवार के शैक्षणिक योग्यता के अनुकूल हों उनके लिए दिए गये तिथि के अन्दर आवेदन कर सकते हैं. वैसे अगर हम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए 10वीं से लेकर स्नातकोत्तर योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इस सप्ताह जिन जिन संगठनों द्वारा जारी रिक्तियों के लिए आवेदन की तिथि समाप्त होने वाली है उनमें सबसे बड़ी न्यू इंडिया अस्योरेन्स कंपनी लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट के 984 पदों के लिए जारी नौकरी अधिसूचनाएं हैं. वहीँ दुसरे नम्बर पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा वेटरनरी ऑफिसर के 909 पदों के लिए जारी नौकरी अधिसूचना है. इन पदों के लिए 31 मार्च 2017 तक आवेदन किया जा सकता है.
और भी कई महत्वपूर्ण नौकरियां है जिनके आवेदन की अंतिम तिथि इसी सप्ताह है. हम नीचे आपको सभी नौकरियों की जानकारी दे रहें है. आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
02 अप्रैल 2017
एनएचएम, जयपुर में डाटा मैनेजर, एपिडेमियोलॉजिस्ट और अन्य 10 पदों के लिए करें आवेदन
---
अन्य जॉब्स जिनकी अंतिम तिथि इस हफ्ते थी
29 मार्च 2017
ओएनजीसी देहरादून में निकली 65 अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
अंतिम दिन आज: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी 984 सहायक के पदों के लिए करें आवेदन
30 मार्च 2017
एमआईएनआईटी में डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित नॉन-टीचिंग के 94 पदों पर निकली वेकेंसी
ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड में जिला समन्वयक और अन्य 598 पदों के लिए निकली वेकेंसी
12वीं पास के लिए 100 जॉब्स, लेबोरेटरी टेक्नीशियन पद, शीघ्र करें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का अवसर, ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा 58 रिक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
31 मार्च 2017
AAI, चेन्नई में जूनियर असिस्टेंट की 147 वेकेंसी, 31 मार्च तक करें आवेदन
RTMNU में प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और अन्य 63 पदों के लिए करें आवेदन
WAPCOS Limited में बैचलर डिग्री वाले के लिए नौकरी, 31 मार्च से पहले करें आवेदन
नागपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य 63 पदों के लिए करें आवेदन
10वीं पास है तो सेल्समैन, क्लर्क एवं अन्य नौकरियां आपका इंतज़ार कर रही, मौका जाने न दें
01 अप्रैल 2017
डब्ल्यूएपीसीओएस लिमिटेड में परियोजना प्रबंधक और अन्य 29 पदों हेतु वेकेंसी, 01 अप्रैल तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation