ओएनजीसी देहरादून ने अपरेंटिस के 65 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 29 मार्च 2017 को सांय 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
महारत्न ओएनजीसी, भारत में सबसे मूल्यवान और सबसे ज्यादा लाभकारी और लाभांश देय सार्वजनिक उद्यमों में से एक है. ओएनजीसी को अन्वेक्षण के सभी क्षेत्रों में और तेल एवं गैस के उत्पादन एवं संबंधित तेल क्षेत्र सेवाओं में आंतरिक क्षमताओं के साथ एक कंपनी होने का अनूठा गौरव प्राप्त है. सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता पुरस्कार का विजेता यह संगठन 33927 से अधिक पेशेवरों की एक समर्पित टीम के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित है.
इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़ी भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो 17 देशों में 36 तेल और गैस सामग्रियों में भाग लेती है. ओएनजीसी की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एवं पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) है जो प्रति स्थान 15 मिलियन टन प्रति वर्ष की शोधन क्षमता के साथ अनुसूचि ए मिनिरत्न है. इसलिए ओएनजीसी में कैरियर बनाना कई लोगों द्वारा इसे सम्मानित माना जाता है.
एप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत एप्रेंटिस के पदों के लिए http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/ongcindia/home/ वेबसाइट द्वारा योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 29 मार्च 2017 आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.: ओएनजीसीए-डीडीएन/ एनएपीएस/ ट्रेड अपरेंटिस / 2017/ ।।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 मार्च 2017
रिक्तियों का विवरण
कुल पदः 65
ऑटो मैकेनिकः 01 पद
मेडिकल लेबोरेट्री टेकनीशियनः 02 पद
लैबोरेट्री असिस्टेंटः 12 पद
डेन्टल लेबोरेट्री टेकनीशियनः 02 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्सः 04 पद
इलैक्ट्रीशियनः 04 पद
सेक्रेटेरीयल असिस्टेंटः 21 पद
ड्राइवर कम फिटरः 04 पद
फिटरः 02 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकः 02 पद
मेडीकल लेबोरेट्री टेकनीशियन (पैथेलाजी एवं रेडियोलाजी)ः 04 पद
कम्प्यूटर आपरेटरः 03 पद
आईटी मेंटेनेंसः 04 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8 वी उत्तीर्ण प्रमाण प्रत्र होना चाहिए.
अन्य नौकरियों के लिए निम्न लिंक को देखें...
600+ नौकरियां; एयर फोर्स, नेवी, आर्मी और CRPF में भर्ती जारी, करें शीघ्र आवेदन
अगर आप 12वीं (सीनियर सेकेन्ड्री) पास हैं...तो इन 1050+ पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
मार्च 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा घोषित टॉप सरकारी नौकरियां; 4300+जॉब्स
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation