TSPSC ने आधिकारिक वेबसाइट पर TSPSC AEO एग्जाम 2017 प्रिलिमिनरी आंसर की जारी कर दी है. TSPSC AEO प्रिलिमिनरी एग्जाम 2017 देने वाले उम्मीदवार TSPSC AEO एग्जाम आंसर की से अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं.
यह एग्जाम देने वाले उम्मीदवार TSPSC AEO एग्जाम 2017 की प्रिलिमिनरी आंसर की में दिए गए उत्तरों की पुष्टि भी कर सकते हैं और प्रूफ के साथ किसी भी तरह की विसंगति के मामले में अपने ऑब्जेक्शन सबमिट कर सकते हैं. यह एग्जाम देने वाले उम्मीदवार 29 नवंबर, 2017 से 5 दिसंबर 2017 तक TSPSC AEO एग्जाम 2017 प्रिलिमिनरी आंसर की के प्रति अपने ऑब्जेक्शन्स जमा कर सकते हैं.
TSPSC ने 22 नवंबर 2017 को आयोजित TSPSC एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर प्रिलिमिनरी एग्जाम के लिए सभी सेट (सेट ए, बी, सी और डी) के साथ ही पेपर 1 और पेपर 2 के लिए TSPSC AEO एग्जाम 2017 की प्रिलिमिनरी आंसर की प्रस्तुत की है.
TSPSC एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर प्रिलिमिनरी एग्जाम 2017 के लिए रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को इस सम्बन्ध में अपडेटेड जानकारी के लिए नियमित रूप से TSPSC की वेबसाइट देखनी चाहिए या इस पेज को बुकमार्क कर लेना चाहिए.
उम्मीदवार TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर TSPSC AEO एग्जाम 2017 प्रिलिमिनरी आंसर की देख सकते हैं जिसके लिए उन्हें TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगे:
- TSPSC पेज के रिजल्ट / की सेक्शन पर नेविगेट करें.
- की (KEY) पर क्लिक करें, एक नया टैब खुल जाएगा.
- TSPSC AEO एग्जाम 2017 प्रिलिमिनरी आंसर की पर क्लिक करें.
- लॉग इन क्रेडेंशियल अर्थात TSPSC ID और पासवर्ड या DOB दर्ज करें.
TSPSC AEO एग्जाम 2017 प्रिलिमिनरी आंसर की
यहाँ निकली है एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन ऑफिसर के लिए 850+ वेकेंसी, ग्रेजुएट के लिए मौका
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation