UKSSSC सुरक्षा गार्ड एडमिट कार्ड 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आधिकारिक वेबसाइट - uksssc.in पर सुरक्षा गार्ड (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार UKSSSC सचिवालय सुरक्षा संवर्ग प्रवेश पत्र ऑनलाइन मोड से डाउनलोड कर सकते हैं. UKSSSC सुरक्षा गार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है. उम्मीदवार UKSSSC प्रवेश पत्र लिंक के माध्यम से देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं:
UKSSSC सुरक्षा गार्ड परीक्षा पैटर्न:
1.प्रश्नों की संख्या - सामान्य हिंदी, जीके और अन्य सेक्शन से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
2. अंक - प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. इस परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 100 अंक होंगे.
3.समय - परीक्षा 2 घंटे की होगी.
UKSSSC सुरक्षा गार्ड क्वालीफाइंग मार्क्स:
1. सामान्य - 45%
2. ओबीसी - 45%
3.एससी - 35%
4.ST - 35%
UKSSSC Security Guard Admit Card Download Link
UKSSSC सुरक्षा गार्ड एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
1. आधिकारिक वेबसाइट - uksssc.in पर जाएं.
2. 'पदनाम-रक्षक (सचिवालय खबरदारी संवर्ग)के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के लिंक पर क्लिक करें क्लिक करें'
3.एक नई विंडो खुलेगी (https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card) जहां आपको मोबाइल नंबर या उम्मीदवार का नाम, आगे/अनाथालय का नाम और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
4. UKSSSC एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation