कोलकाता विश्वविद्यालय, पॉलीमर साइंस एवं तेक्नोलोजी विभाग ने 02 जेआरएफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 20 फरवरी 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवदेन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 20 फरवरी 2017
साक्षातकार तिथि - 27 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
पदों की कुल संख्या - 02
पद का नाम - जेआरएफ
योग्यता मानदंड - कैमिस्ट्री/ एप्लाइड कैमिस्ट्री/बायो कैमिस्ट्री में एम.एससी. या पालीमर और टेकनोलाजी/ बायोटेकनोलाजी/नैनोबायोटेकनोलाजी/बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में एम.टेक. तथा साथ में नेट और गेट. गैर-नेट/गेट उम्मीदवार द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित जरनल में कम से कम एक शोध पत्र प्रकाशित किया होना चाहिए. सेल कल्चर, वेस्टर्न ब्लोट, पीसीआर आदि में ज्ञान को प्राथमिकता दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज़ पर अपने आवेदन को अपने अपडेट बायोडाट और समस्त आवश्यक अभिप्रमाणित प्रमाणपत्रों के साथ kishorpst@gmail.com और kspoly@caluniv.ac.in पर भेजें. शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा.
इंटरव्यू दोपहर 12 बजे विभागाध्यक्ष के कार्यालय, पालीमर साइंस एवं टेक्नोलोजी विभाग, कोलकाता विश्वविद्यालय, 92, ए.पी.सी रोड, कोलकाता - 700009 पर आयोजित होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation